Chunav Election Jokes in Hindi Chunav Election Chutkule in Hindi jokes

Chunav Election Jokes in Hindi, Chunav Election Chutkule in Hindi, share chat election jokes, Funny Election Jokes in Hindi, Election Jokes in Hindi photo, Election Jokes in Hindi images, Chunav Election Jokes, Chutkule in Hindi, Election Chutkule in Hindi, Election Chutkule in Hindi images, Election Chutkule in Hindi photo,

Chunav Election Jokes in Hindi

Chunav Election Jokes in Hindi
Chunav Election Jokes in Hindi

आचार संहिता का मतलब,
अब नेता जी का कोई पैर नही पड़ेगा,
अब नेता जी सबके पैर पड़ेंगे!

Chunav Election Chutkule in Hindi

चुनाव सिर्फ दो चरणों में होता है:
1. पहले नेता आप के चरणों में!
2. चुनाव के बाद आप नेता के चरणों में!

sharechat election jokes

चुनाव दो चरणों मे होंगे,
पहले वो आपके चरणों मे,
फिर आप उनके चरणों मे!!
हँसना नहीं …
गम्भीर व सत्य वचन! 

funny Election Jokes in Hindi

चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।

Election Jokes in Hindi photo

हद तो तब हो गई जब आज..
एक ग्राहक को पेमेंट के लिए फ़ोन लगाया तो बोला..
अभी आचार संहिता लग गई है!

Election Jokes in Hindi images

एक मतदाता EVM के सामने
बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था!
पोलींग ऑफ़िसर ने पूछा: भाई साहब, क्या सोच रहे हो?
उसने कहा: रात को किसने पिलायी वो याद नहीं आ रहा!! 

Chunav Election Jokes

वोटर : यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो.. ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी : करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) : यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है।
अधिकारी : भाग साले!!!

Chutkule in Hindi

इंसान को दूरदर्शन की तरह सरल रहना चाहिए,
न कोई लोभ न कोई मोह..
उदाहरण स्वरूप
ZEE news – BJP 140+ सीटें जीत रही है..
NDTV- Congress 130+ सीटे जीतेंगी.
DD news- आईए गोबर से खाद बनाने की विधि समझते है.

Election Chutkule in Hindi

अगर रात को सफेद कपड़ो में कोई
आकर आप के पांव पकडे तो भूत
समझकर डरे नही वो विधायक पद
का उमीदवार भी हो सकता है!
ये सूचना जनहित में जारी

Election Chutkule in Hindi images

बुल्देंखण्ड स्पेशल
अधिकारी: क्या बड्डे वोट डाल दय का।
वोटर: नही ।
अधिकारी : काय जे सबसे बड़ा लोकतंत्र का त्योहार है, काय नही डाल रहे
वोटर: वो का है ना की पिछले टेम जाइ त्योहार में बड़ी बऊ लुढक गयी थी, तब से हम नही मना रेय।।

Election Chutkule in Hindi photo

प्रिय इवीएम मशीन..
सदा सुहागन रहो..!!!
गनीमत है.. तुम्हारे साथ केवल
छेड़ छाड़ की अफवाहें ही हैं,
मुझे तो सरेआम लूट लिया जाता था..!!
तुम्हारी बडी बहन
मतदान पेटी

Leave a Comment