Durga Puja Shayari in Hindi हिंदी में दुर्गा पूजा शायरी

Durga Puja Shayari in Hindi

जी लो जी भर के
माँ तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना
जब सर पर दुर्गा का हाथ है
हैप्पी दुर्गा पूजा

Durga Puja Shayari

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ दुर्गा पूजा

हिंदी में दुर्गा पूजा शायरी

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ दुर्गा पूजा

हिंदी में दुर्गा पूजा

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शुभ दुर्गा पूजा

1 thought on “Durga Puja Shayari in Hindi हिंदी में दुर्गा पूजा शायरी”

Leave a Comment