Kaash Shayari in Hindi images काश शायरी हिंदी में Best Kash Shayari

Hindi Shayari, Shayari in hindi, Hindi Shayari, Shayari Hindi, शायरी, लव शायरी, Shayari In Hindi, Love Shayari Hindi, Sad Love Shayari Images, Best Love Shayari Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kaash Shayari in Hindi images

काश उन्हें चाहने का अरमान नहीं होता ,

में होश में होकर भी अंजान नहीं होता ,

ये प्यार न होता ,

किसी पत्थर दिल से ,

या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता ,

Shayari in hindi

कभी कभी न का मतलब इंकार नही होता,
कभी कभी हर नकामयाबी का मतलब हार नही होता,
अरे क्या हुआ तू हमारे साथ नही,
क्योंकि हर वक्त साथ रहने का मतलब प्यार नही होता।

Hindi Shayari

आपको पाकर अब खोना नही चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नही चाहते,
क्या आलम होगा आपसे मिलने का,
आँखों में नींद है पर सोना नही चाहते।

Shayari Hindi

हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही,
दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ,
तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।

शायरी

हम कोई हवा नही जो खो जाएंगे, हम वक्त भी नही जो गुजर जायेंगे,

हम मौसम भी नही जो बदल जायेंगे, हम तो वो आँसू है जो ख़ुशी हो या गम दोनों में नजर आएंगे।

लव शायरी

कितने बहाने बनाके आपसे बात करते हैं,
हर पल हर घड़ी आपको महसूस करते है,
जितनी बार आप साँसे भी नही लिया करते होंगे,
उतनी बार हम आपको याद किया करते हैं।

Shayari In Hindi

चाह कर भी दूर न रहे पाओगे,
रूठ कर भी हमे मनाओगे,
हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे,
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे।

Love Shayari Hindi

तुम न मिले तो टूट कर बिखर जायेंगे,
और जो मिल गये तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम न मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
और जो मिल गये तो मर मर के भी जी जायेंगे।

Sad Love Shayari Images

हजारो रातो में वो एक रात होती है,
जब तू मेरे साथ होती है।

Best Love Shayari Hindi

अब न हम तुझे खोएंगे,

अब न तेरी याद में रोयेंगे,

अब तो बस हम यही कहेंगे,

अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे।

Leave a Comment