Best Shayari In Hindi, Hindi Shayari, I Love You Shayari In Hindi, Shayari In Hindi images, Shayari In Hindi photo, Shayari Hindi pic, Hindi Shayari For Girlfriend, Hindi Shayari For Boyfriend, hindi shayari love images, Best hindi shayari
Best Shayari In Hindi
शायद में एक परफेक्ट व्यक्ति नहीं हूँ ,
लेकिन कोई बात नहीं,
क्योकि अब मेने तुम्हे प् लिया है खुद को पूरा करने के लिए !
Hindi Shayari
तेरी वफ़ा क्या है तेरी सदा क्या है,
क्या है तेरा इश्क तू ही जाने
लेकिन मैं क्या हूँ मेरी मोहब्बत क्या है,
ये तो मैं जानू और मेरा खुदा जाने।
I Love You Shayari In Hindi
कौन कहता है इश्क बस गम देता है,
सही से निभाओ तो ज़िंदगानी बना देता है।
Shayari In Hindi images
जब मुझे कभी तेरा ख्याल आ जाता है,
मेरा दिल ज़ोरों से धड़कता रह जाता है,
तेरा ज़िक्र मेरे घर मे कभी आ जाता है,
मेरा घर फूलों की तरह महकता रह जाता है।
Shayari In Hindi photo
मेरा सवाल कुछ भी हो पर जबाब तुम ही हो, मेरा ख्वाब कुछ भी हो पर ख्याल तुम ही हो,
मेरा दुख कुछ कुछ भी पर सुख तुम ही हो, मेरा रास्ता कुछ भी हो पर मंजिल तुम ही हो।
Shayari Hindi pic
कुछ बीते पल हैं जो आज याद आ रहे हैं,
आज जब हम उनसे दूर जा रहे हैं।
Hindi Shayari For Girlfriend
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
Hindi Shayari For Boyfriend
लगता है अब वो हमारे न हो सकेंगे,
और लब भी ये शिकायत न कर सकेंगे।
hindi shayari love images
तू मेरे दिल के पास है और दूर भी,
तू दिल का चैन है और बेचैनी भी,
तू एक हकीकत है पर एक ख्वाब भी,
तू मेरी हँसी है और आसूं भी।
Best hindi shayari
दो घूट मेरे इश्क के पी लिया करो,
थोड़ा नशा मेरे इश्क में चढ़ा लिया करो।