Love Shayari in Hindi For Girlfriend 120 Words, Love Shayari in Short Words, Best Love Shayari 2023, Love Shayari in Hindi, Best Love Shayari, Love Shayari, Sad Love Shayari, Sad Love Shayari in Hindi, Hindi Shayari, Love Shayari In Hindi 2023, Shayari
Love Shayari in Hindi For Girlfriend 120 Words
Tere Honton Ko Choom Kar Dil Ki khawahise puri kar loon aaj
der naa karoon pal bhar uthaa ke tujhe bahon me bhar loon aaj
kar ke tujhse beintehaa mahabbat tere har saal khusiyon
se bhar doon aaj …!!!
Best Love Shayari 2023
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
Love Shayari in Hindi
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
Best Love Shayari
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
Love Shayari
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
Sad Love Shayari
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
Sad Love Shayari in Hindi
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं।
Hindi Shayari
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
Love Shayari In Hindi 2023
ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं, पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।
Shayari
खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।