Farmers Day Shayari In Hindi

कितना भी डिजिटल हो जाये हिन्दुस्थान
मगर देश की सान , देश का किसान।
Farmers Day Shayari
कहा छुपा कर रखु अपने हिस्से की शराफत
जिधर भी देखता हु उधर बेईमान खड़े हे
क्या खूब तरक्की कर रह हे अब देश देखिये
खेतो में बिल्डर और सडको पर किसान खड़े हे
Farmers Day
छत टपकती हे उसके
कच्चे घर की
फिर भी वो किसान करता
हे दुआ बारिश की।
Kisan Diwas Shayari in Hindi
खेतों में जब पानी की
जरुरत होती हे तब
आसमान बरसता हे या
फिर किसान की आंखे।
Kisan Diwas Shayari
मुक़्त की कोइ चीज
बाज़ार में नहीं मिलती
किसान के मरने की सुर्खिया
अख़बार में नहीं मिलती।
Kisan Diwas
एक किसान को मैने
डरे सहमे हुए देखा हे
महेनत करने के बावजूत भी
भूख से लड़ते हुए देखा हे।
किसान दिवस शायरी हिंदी में
चिर के जमीन में
उम्मीद बोता हु ,
में किसान हु चैन से
कहा सोता हु।
किसान दिवस शायरी
खेतो का पानी अब
आँखों में आ गया
मेरे गाँव का किसान अब
शहर आ गया।
किसान दिवस
मर रहा हे सिमा पर जवान
और खेतों में किसान
कैसे कह दू इस दुखी मन से की
मेरा भारत महान
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.