National Panchayati Raj Day Shayari in Hindi राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस शायरी

National Panchayati Raj Day Shayari in Hindi

ग्राम प्रधान चुनाव में बेईमानो का खूब खायें
मगर चुनाव किसी शिक्षित और ईमानदार को जितायें

National Panchayati Raj Day Shayari

ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के लिए जो पैसा लगाएगा
वो जीतने के बाद चुनाव में खर्च पैसा भ्रष्टाचार करके कमाएगा

National Panchayati Raj Day

कुछ लोग उसी नेता को वोट देते है
जो चुनाव में मदिरा रुपी टॉनिक पिलाता है

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस शायरी हिंदी में

ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है
इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस शायरी

आप लोग क्या हार में क्या जीत में भयभीत मत हो, हम तो कर्तव्य पथ पर जो भी मिला
वो भी सही और यह भी सही..वरदान नहीं मांगूंगा लेकिन हार कभी नहीं मानूँगा
जनता लिए तो पहले भी आप सर पंच था ओर आज भी सर पंच है आगे भी रहेगा

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

प्रचारों में हम अभी जितनी कड़ी मेहनत करेंगे
उतनी जबर्दस्त जीत होगी फिर में ही सर पंच बनूंगा
इस बार सर पंच उस सी को ही मनाएंगे जो गाँव का विकास करायेगा

3 thoughts on “National Panchayati Raj Day Shayari in Hindi राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस शायरी”

  1. Hey everyone! Just found 32win14. Pretty simple website, but has the stuff I need for a quick bet on the football so I’m happy. Worth a peek if you want somewhere straightforward and uncomplicated.

    Reply

Leave a Comment