Aankhon Ka Kajal Shayari in Hindi प्यार का kajal हर किसी को नहीं मिलता शायरी

Aankhon Ka kajal shayari in hindi

याद है अब तक तुझसे बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे,
तू ख़ामोश खडी थी लेकिन बातें करता था काजल.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्यार का kajal हर किसी को नहीं मिलता शायरी

तेरी नशीली आंखे और उनमे लगा काजल,
हाय, तुझको देखते ही हो जाते हैं हम तो घायल.

KAJAL पर शायरी

बावरा हुआ जाता हूँ तेरी अखियों में इश्क देखकर,
मेरी उम्मीदों का मक़सद तेरी आँखों का काजल ही तो है.

Kajal shayari

हौंसला तुझ में न था मुझसे जुदा होने का,
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता.

love kajal shayari

महिफल मे आज फिर
क़यामत की रात हो गई,
हमने लगाया अपने आखो मे काजल
और बिन बादल बरसात हो गई.

Kajal शायरी

शायद किसी रोज तुम समझ पाओ
इस दिल की बेकरारी,
और तुम्हारी आंखों के काजल का
कोई बहुत गहरा रिश्ता है.

kajal shayari in hindi

चांदनी रात भी जल जाये
जब तू काजल लगा के आए.
ये दिल भी मेरा हलचल मचाये
जब तू काजल लगा के आए.

kajal shayari for girlfriend

काजल रखो आँखों में,
इंतज़ार ना रखो.
खूबसूरत हो तुम,
खूबसूरत रहो,

काजल शायरी Hindi

बांटू ना किसी से साया भी तेरा,
काजल जहाँ वहाँ तेरा बसेरा.

kajal shayari

शाम की लाली रात का काजल
सुबह की तक़दीर हो तुम,
हो चलता फिरता ताजमहल
सांसे लेता कश्मीर हो तुम.

shayari on kajal

गाँव छोड़ा तो कई आँखों में काजल फैला
शहर पहुँचा तो किसी माथे पे झूमर झूमा
बशीर बद्र

kajal sad shayari

मुझे उसके इश्क का घना बादल बना देता,
मुझे उसकी आँखो का काजल बना देता,
तुझसे बिछड़ना अब मुझे मौत की तरफ ले जाता है,
ऐ रब इससे अच्छा तू मुझे पागल बना देता.

kajal shayari urdu

गुलाबी होठ, बिखरी जुल्फे,
और कजरारी आँखे
इस खूबसूरती ने हमे
गलत-फहमियों में डाल रखा है.

काजल शायरी 2 लाइन

हम को तो जान से प्यारी है तुम्हारी आंखे,
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आंखे.

kajal dene ki shayari

आंख से बिछड़े काजल को
तहरीर बनाने वाले,
मुश्किल में पड़ जाएंगे
तस्वीर बनाने वाले.

shayari kajal

काजल लगाकर आप महफ़िल के
अन्दाज़ को अपना बनाने लगे,
हम तो गाने लगे
आपके लिए मोहब्बत में ग़ज़ल।

kajal shayari in english

जैसे आप चाँद बनके
हमारे लिए रोशनी फैलाने लगे.

kajal poetry in urdu

होंठों की पंखुडियाँ गुलाब लगती हैं,
कजरारी तेरी आँखे शराब लगती हैं,

kajal shayari in hindi

जिक्र करूँ क्या तेरी मधुर मुस्कान का,
तेरी बलखाती अदाऐं महताब लगती हैं.

kajal shayari

तेरी आँखों में समा जाऊँगा
काजल की तरह,
तू ढूँढती रह जायेगी
मुझे पागल की तरह.

her kisi ko nahi milta

उसका लिक्खा हुआ
हर शख्स नहीं पढ़ सकता,
वो मिला लेता है
काजल में हमेशा आँसू.

Kajal in hindi

वो जो अफसाना-ए-ग़म सुन के
हंसा करते थे,
इतना रोए कि
सब आंख का काजल निकला.

kajal shayari urdu

काँपती लौ, ये स्याही, ये धुआँ, ये काजल
उम्र सब अपनी इन्हें गीत बनाने में कटी,

pyar ka kajal shayari

कौन समझे मेरी आँखों की नमी का मतलब
ज़िन्दगी गीत थी पर जिल्द बंधाने में कटी.
नीरज

शायरी kajal


कजरारी आँखे
क़यामत रहे सुर्ख गाल,
होली का बहाना
मन बहका हरा नीला गुलाल.

Kajal shayari

उधार मांगा है हमने तुम्हारी
आँखों का काजल अपनी शायरी के लिए
शर्त उसने भी रख दी
शायरी मेरी आँखों पर ही होनी चाहिए.

kajal shayari for girlfriend

तुम पुछते हो,
मुझे तुझमें क्या पसंद है?
उसकी बातें पसंद हैं
उसकी शरारतें पसंद हैं

kajal par shayari

उसकी कजरारी आँखें
उसके होंठों और उसकी मुस्कान पसंद है.

kajal wali shayari

काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी,
कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी.

kajal shayari hindi

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है.
मुनव्वर राना

shayari for kajal

तेरे मासूम चहरे पर, अदा अच्छी लगती है,
जिस घडी तु हंस दे, वो दुआ सच्ची लगती है,
तेरी आँखों में काजल, इक लकीर सी बनाता है,
समंदर पर, ये नक्काशी अच्छी लगती है.

shayari on giving kajal

लग जाएगी नज़र दुनिया की,
जान लो,
लगा लो काजल चेहरे पर,
गुजारिश मान लो.

kajal wali shayari

हाथ से मेहँदी न बिखरी,
आँखों का काजल सलामत,
ये भी कोई बात थी,
सखी पिया मिलन की रात थी.

kajal sayari

होंठों की पंखुडियाँ गुलाब लगती हैं,
कजरारी तेरी आँखे शराब लगती हैं,
जिक्र करूँ क्या तेरी मधुर मुस्कान का,
तेरी बलखाती अदाऐं महताब लगती हैं.

lover kajal shayari

काजल आँखें, होंठ सुर्ख ,
ज़ुल्फ असीरी , गाल पे तिल,
दिल ना देते तो जान से जाते,
सामने हथियार बहुत थे.

kajal

आंखें ही, क्या कम थी,
उस पर, काजल भी लगाते हो,
इश्क में, कत्ल के तुम भी,
क्या हुनर आजमाते हो.

लव KAJAL शायरी

उसकी आँख का काजल
मेरे दिल में इश्क़ के ख़ंजर उतारता है.

kajal in hindi

तुम्हारी कजरारी आंखे
जब भी मेरी तरफ देखती है,
कसम से एक ख़त
इश्क़ का लिख भेजती है.

काजल शायरी in Urdu

आईना नज़र लगाना चाहे भी तो कैसे लगाए,
काजल लगाती है वो आईने में देखकर.

kajal quotes in urdu

एक मायने में आँखों की हद है ये काजल,
पर तुम्हारी आँखों में हसीन बेहद है ये काजल.

har kisi ko nahi milta shayari

अलसायी सुबह, फैले हुए काजल में,
बिखरे हुए आँचल में,
बचाते बचाते छिपाते छिपाते नुमायां होती है
कविता कोई रात की.

शायरी KAJAL

गीले लब़ कातिल निगाहें
गज़ब का काजल गुलाबी हो़ठ,
तु ही बता ये दिल
तुम पे न मरता तो क्या करता?

pyar ka kajal

बहुत रोई हुई लगती है आँखें
मेरी ख़ातिर ज़रा काजल लगा लो.

love kajal status in hindi

काजल बिंदियॉ, कंगन झुमके,
ये मेरे ख़ज़ाने हैं,
दिल पंछी बनके उड़ जाता है,
हम खोये खोये रहते हैं.

kajal shayari image

जो बरस जाये वही बादल अच्छे हैं,
जो निगाहों को सजा दे वही काजल सच्चे हैं,
सयानों ने कुछ इस कदर बर्बाद कर दी है दुनिया,
हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं.

last kajal for girlfriend

हाँ, एक और शाम रंगीन हुई है
तुम्हारे आँचल की तरह,

और देखो, सुरमयी रंग सजा है
तुम्हारे काजल की तरह.

KAJAL देने के लिए शायरी

जिसे भी देख लो तुम,
वो हुआ एक पल में दीवाना,
तिलिस्मी है बहुत सनम,
तुम्हारी आँखों का काजल.

kajal status in hindi

गुलाब से गुलाब का रंग
तेरे गालों पे आया.
तेरे नैनों ने काली घटा का
काजल लगाया.
जवानी जो तुम पर चढ़ी तो
नशा मेरी आँखों में आया..

kajal shayari in english

निकल आते हैं आँसू
गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना
खेल थोड़े ही है.

KAJAL पर शायरी

लगा लेना काजल
अपनी आखो मे जरा,
ख्बाब बनकर दाखिल होने का
इरादा है मेरा.

love shayari kajal

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं,
वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं,
मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे,
इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं.

love kajal shayari

ये लाली, ये काजल,
और ये जुल्फें खुली खुली,
अरे एसे ही जान मांग लेते
इतना इंतजाम क्यूँ किया?

काजल शायरी 2 लाइन

संभालकर ज़रा रखियेगा कदम
फूल बिखरे है मगर ठेस लग जायेगी,
ये काजल लगाने का क्या फायदा
रूप ऐसा है नज़र लग जायेगी.

काजल शायरी in Urdu

न रोओ आँख का काजल,
निकल कर छूट जायेगा,
ये दिल तेरे अश्क बूंदों में,
फिसल कर टूट जायेगा.

Kajal ki shayari

एक बार इशारा तो कर दे दिल
और जिगर तो कुछ भी नहीं,
मै खुद को जला सकता हूँ,
तेरी आँखों के काजल के लिये.

kajal in hindi shayari

जो बनाई है तिरे काजल से तस्वीरे-मुहब्बत,
अभी तो प्यार के रंग से सजाया ही कहाँ है.

shayari on kajal

ये नैना ये काजल ये जुल्फे ये आँचल
खूबसूरत सी हो तुम
ग़ज़ल कभी दिल हो कभी धड़कन
कभी शोला कभी शबनम
तुम्ही ही हो तुम मेरी हमदम.

kajal shayari for girlfriend in hindi

उस की आँखों में भी काजल फैल रहा है
मैं भी मुड़ के जाते जाते देख रहा हूँ .

kajal quotes in hindi

मुहब्बत की बेनूर ख्वाहिशें
और तेरा गम,
हम बिखर से गये
आँखों से काजल की तरह.

love kajal shayari in hindi

काजल, आँखे ,जुल्फ़े, झुमका, चेहरा, बिंदिया
हाये दिल हार गए हम तुम्हे बेनकाब देखकर.

kajal shayri

कभी काजल कभी बिंदिया
कभी चूड़ी कभी कजरा,
मुझे ज़ख़्मी किया ज़ालिम
तेरे इन्ही हथियारो ने.

shayari kajal

मेहंदी रची हथेली मेरी
मेरे काजल वाले नैन रे,
पिया पल पल तुझे पुकारते
होकर बैचेन रे.

kajal shayari hindi

पकड़कर मेरी कॉलर वो बोली
बात बात पर रुला देते हो मुझे,
काजल और मस्कारा क्या
तुम्हारे बाप के पैसों से आता है?

kajal sayri

काजल लगाया है,
जो तुम्हारे कहने पर
ये सजे रहे ऎसे बस,
तुम इतना ख्याल रखना.

shayari for kajal

हुस्न-ए-ख़ुमारी का आलम
क्या पूछते हो,
गजरा, चूड़ी, काजल, बिंदी,
उफ्फ्फ तुम क्या पूछते हो.

kajal par shayari

तौबा वो तुम्हारे गीले होंठ
वो सुरमयी आंखें, ये काजल
तुम ही बताओ?
ये दिल नही मरता तो क्या करता?

kajal milne par shayari

आंखें ही, क्या कम थी,
उस पर, काजल भी लगाते हो,
इश्क में, कत्ल के तुम भी,
क्या हुनर, आजमाते हो.

kajal shayri

फिर लगेगी नजर
उस पगली को,
देखो आज वो फिर से
काजल लगाना भूल गई.

kajal sad shayari

मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे,
कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे,
हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले,
या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे.

shayari on kajal


नैनों के नशे में सुई को डुबोकर,
होंठों के धागे से शरारतें सीती है.
उसके नैनों में इतना नशा आख़िर क्यूं ना हो,
सुना है उसकी आंखें आखिर काजल जो पीती है.

KAJAL शायरी

गीली मेंहदी रोई होगी, छुपके घर के कोने में,
ताजा काजल छूटा होगा, चुपके-चुपके रोने में.
बादलों से गिर के एक काजल का कतरा
होठों पे तेरे तिल बन के सज गया.

love kajal shayari

निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है.

kajal shayari urdu

हमनें भी पानी से भरा बादल देखा,
के आँसू में भीगा उसका काजल देखा.

kya kajal du shayari

काजल रखो आँखों में, इंतज़ार ना रखो,
खूबसूरत हो तुम, खूबसूरत रहो। बेक़रार न लगो.

shayari on kajal

काजल बिंदियॉ, कंगन झुमके, ये मेरे ख़ज़ाने हैं,
दिल पंछी बनके उड़ जाता है, हम खोये खोये रहते हैं.

kajal shayari

हौंसला तुझ में न था मुझसे जुदा होने का,
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता.

kajal shayari in hindi

बावरा हुआ जाता हूँ तेरी अखियों में इश्क देखकर,
मेरी उम्मीदों का मक़सद तेरी आँखों का काजल ही तो है.

tanziya shayari

गीली मेंहदी रोई होगी छुपके घर के कोने में,
ताजा काजल छूटा होगा चुपके चुपके रोने में.

kajal shayari for girlfriend

इन रस भरी आंखों में हया खेल रही है,
दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है.

kajal shayari urdu

हम को तो जान से प्यारी है तुम्हारी आंखे,
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आंखे.

maula kajal shayari

काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी,
कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी.

kajal sad shayari

आईना नज़र लगाना चाहे भी तो कैसे लगाए,
काजल लगाती है वो आईने में देखकर.

kajal pe shayari

उसकी आँख का काजल,
मेरे दिल में इश्क़ के ख़ंजर उतारता है.

mera kajal shayari


वो आँखों में काजल वो बालों में गजरा,
हथेली पे इस के हिना महकी महकी.

kajal shayari in english

हौंसला तुझमें न था मुझसे जुदा होने का,
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता.

kajal shayari rekhta

गाँव छोड़ा तो कई आँखों में काजल फैला,
शहर पहुँचा तो किसी माथे पे झूमर झूमा

kajal shayari for girlfriend in hindi

लग जाएगी नज़र दुनिया की जान लो,
लगा लो काजल चेहरे पर, गुजारिश मान लो.

KAJAL शायरी इन हिंदी

कजरारी आँखे क़यामत रहे सुर्ख गाल,
होली का बहाना मन बहका हरा नीला गुलाल.

birthday kajal shayari in hindi

बहुत रोई हुई लगती है आँखें
मेरी ख़ातिर ज़रा काजल लगा लो.

birthday kajal shayari

जो बनाई है तिरे काजल से तस्वीरे-मोहब्बत,
अभी तो प्यार के रंग से सजाया ही कहाँ है.

best kajal shayari

तेरी आँखों में समा जाऊँगा काजल की तरह,
तू ढूँढती रह जायेगी मुझे पागल की तरह.

birthday kajal shayari in urdu

उसका लिक्खा हुआ हर शख्स नहीं पढ़ सकता,
वो मिला लेता है काजल में हमेशा आँसू.

KAJAL शायरी हिंदी

गीली मेंहदी रोई होगी, छुपके घर के कोने में,
ताजा काजल छूटा होगा, चुपके-चुपके रोने में.

dosti kajal shayari

आंख से बिछड़े काजल को तहरीर बनाने वाले,
मुश्किल में पड़ जाएंगे तस्वीर बनाने वाले.

diwali kajal shayari

उस की आँखों में भी काजल फैल रहा है,
मैं भी मुड़ के जाते जाते देख रहा हूँ. जावेद अख़्तर

दिवाली KAJAL शायरी

काजल लगाया है, जो तुम्हारे कहने पर,
ये सजे रहे ऎसे बस, तुम इतना ख्याल रखना.

kajal shayari in english

निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े है.

god kajal shayari in english

Zara Sa Baat Hai Lekin Hava Ko Kaun Samjhaye,
Diye Se Meri Maa Mere Liye Kajal Bajati Hai.

eid kajal shayari

काजल लागे किरकरो, सुरमा सहा ना जाए,
जिन नैनंन में साजन बसे,दूजा कौन समाये.

friend kajal shayari in hindi

फिर लगेगी नजर उस पगली को,
देखो आज वो फिर से काजल लगाना भूल गई.

kajal shayari for boyfriend

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा,
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा.

kajal shayari for boyfriend in english

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है.

Leave a Comment