Pyar Shayari in hindi
मैं बन जाऊं रेत सनम,, तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!
Pyar Shayari For Wife in Hindi
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
Pyar Shayari in Hindi For Girlfriend
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
प्यार शायरी हिंदी में
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
Dil Pyar Shayari in Hindi
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
Pyaar shayari in hindi
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
Pyar bhari shayari
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
Pyar ki shayari
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
Shayari on pyar
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
Pyar wali shayari
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
Pyar shayari urdu
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!
punjabi pyar shayari
मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…
Shayari mohabbat hindi
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
Ek tarfa pyar shayari
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!
Pyar status
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
Pyar me dhoka shayari
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
Sacha pyar shayari
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।
Pyar bhari shayari in hindi
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
Pyar shayari hindi
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,
खो ना जाऊं कहीं मै, ये जिम्मेदारी तुम्हारी है।
Shayari pyar ki
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..
Ek tarfa pyar status
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
Pyar Mohabbat ki shayari
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
Pyar ki shayari in hindi
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
Romantic pyar bhari shayari
मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
Good morning pyar bhari shayari
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!
Pyaar ki shayari
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
Ek tarfa mohabbat shayari
रही इंतजार में आंखे और
हम खड़े रहे बरसों वहीं…
न इंतजार खत्म हुआ
न चाहत कम हुई…
Pyar ka izhaar shayari
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
Bhai behan ka pyar shayari
कैसे कहूं कि इस दिल के लिए,
कितने खास हो तुम..!
फासले तो कदमों के हैं पर,
हर वक्त दिल के पास हो तुम..!!
Pyar me dhoka shayari hindi
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Shayari pyar bhari
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
Pyar bhari shayari hindi
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
Ek tarfa pyar shayri
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें,
इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए।
Pyar attitude shayari
दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे..
Pyar par shayari
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!
Pyar status in hindi
बहुत छोटी है मेरे ख्वाहिशों की List पहले भी तुम और आख़री भी तुम…!!😍
Pyar kya hai shayari
न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..!!
Pyar ek dhoka hai shayari
तुम “हंसों” तो “खुशी” मुझे होती है,
तुम “रूठो” तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो “बेचैनी” मुझे होती है,
महसूस करके देखो “मोहब्बत” ऐसी होती है.!!
Pyar ki shayari hindi
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
Pyar wali shayari in hindi
छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं..!!
Love bhari shayari
वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️
Romantic pyar bhari shayari in hindi
मत पूछ की कितनी मोहब्ब्त है…
तुमसे ये बेखबर,,
बारिश की बूंदे भी तुझे छू लें,,
तो हम बादलों से जलने लगते हैं।
Pyar bhari shayari for husband in hindi language
एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर..
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता.
Pyar shayari in english
जी भर के देखूं तुझे अगर तुझको गवारा हो
बेताब मेरी नजरे हो और प्यार तुम्हारा हो
जान की फिकर हो ना जमाने कि परवा
इक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो…
khubsurat pyar bhari shayari
आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह में उतर जाऊं,
साथ रहूं मै तुम्हारे ना किसी और को नजर आऊं
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं..
Pyar wala status
प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है।।
Pyar ki shayari photo
लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।
Pyar me pagal shayari
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
sacha pyar kya hota hai shayari
कितनी मोहब्ब्त है तुमसे
ये कहना नही आता
बस इतना जानते है कि तुम्हारे
बिना अब जिया नही जाता।
Prem ki shayari
आंखों को चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूं मेरी जान हो तुम।
Ek tarfa pyar shayari in hindi
प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
Pyar ki shayari in english
लोग पूछते हैं क्यों तुम अपनी
मोहब्बत का इजहार नही करते,
हमने कहा, जो लफ्जों में बयां हो जाए,
सिर्फ उतना ही हम किसी से प्यार नही करते..
Ek tarfa love shayari
जिंदगी की राह में मिले होंगे
हजारों मुसाफिर तुमको,
ज़िंदगीभर ना भुला पाओगे
वो मुलाकात हूं मै !!
Ek tarfa shayari
मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,
तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
Pyar wali shayari hindi
सुकून मिलता है जब उनसे
बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात
होती है।❤️
करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं
पास होऊ तो गले लगा लूं
दूर हूं तो एहसास हूं मैं
Pyar bhari shayari in hindi for boyfriend
मिलते ही नज़र,
नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी,
बे-फिजूल हो गई।
Pyar ke upar shayari
बेइंतहां इश्क़ ने,
बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने,
ये नूर पाया है।❤️
Pyar quotes in urdu
जो चाहता हूं बरसो से,
वो आज हो जाए,
तू टकराए आकर मुझसे,
और मौसम ख़राब हो जाए।
Mohabbat status in hindi
दुआ भी तुम मन्नत भी तुम
दिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुम
कैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जब
मेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम।
Pyar sad shayari
ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो,
रूह बनकर समा गए हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो।
Pyar me dhoka shayari in hindi
होठों पर हंसी
आंखों में नमी
हर सांस कहती है
बस तेरी ही कमी।
Pyar bhari shayari in hindi 140
किसी को याद करने की,
हर बार कोई वजह नही होती…!
जो सुकून देते हैं वो…
जहन में बस जाया करते हैं..!!
Maa ka pyar shayari
छू जाते हो कितनी दफा तुम ख़्वाब बनकर,
कौन कहता है दूर रहकर मुलाकातें नही होती.!!
Mohabbat ki shayari hindi
वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो..
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है.!!❤️
Sacha pyar shayari in hindi
दिल की हसरत ज़ुबान पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िंदगी मुस्कुराने लगी !
ये इश्क़ की इंतहान थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी !!
Pyar bhari good morning
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं,
Pyar mein dhoka shayari
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…
Pyar bhari shayari for girlfriend
आ जाओ तुम्हारी रूह में उतर जाऊं
साथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी को नज़र आऊं
चाह कर भी मुझे छू ना सके कोई
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं।🌹
Shayari mohabbat wali
कितना भी मिलो,
मन नही भरता,,
मंदिर में मिलने वाले प्रसाद
की तरह लगते हो तुम…
pyar bhara status
सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!!
Ek tarfa pyar ki shayari
इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं,
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है ।❤️
Pyar kya hota hai shayari
सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!!
Pyar pe shayari
मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते,
तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है !!❣️
Mohabbat bhari shayari urdu mein
न कभी बदले ये लम्हा,
न बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी… 🌹
Sache pyar ki shayari
कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ के सहारे कैसे बताऊं !
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहां से लाऊं !!
Pyar me dard shayari
जाने क्या ढूंढ़ती है मेरे मुस्कुराहट तुझ में,
जो तू हंसता है तो ये कमबख्त मेरे होठों पे आ बैठती है !!
Pyar mein vishwas shayari
“यूं न लगाया करो ख्वाबों में मुझे, सीने से…
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है..”
Naye pyar ki shayari
चले आओ ना अब कहाँ गुम हो,
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो !!❣️
Romantic pyar shayari
खुदा करे की तेरे दिल में
मुझे उम्रकैद मिले,
थक जाएं सारे वकील
पर मुझे ज़मानत ना मिले
Hindi pyar shayari
कर सितम जितने भी मगर,
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी…
अधूरी ख्वाहिश तो बहुत सी है मगर,
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी…🌹
Pyar karne ki shayari
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादें आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है ।
Pyar tune kya kiya shayari
जी भर देखना है तुम्हे,
ढेर सारी बातें करनी हैं…
कभी खत्म ना हो,
ऐसी मुलाकात करनी है ।🌹
Had se jyada pyar shayari
लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम..❤️
Sacha pyar quotes in hindi
ये जुनून ये इश्क़ बना रहे,
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की,
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे.!
Pyar bhari shayari in urdu
मायूस होना एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज मिले हमे, ये जरूरी तो नहीं,
कुछ चीजों के इंतजार में भी मजा होता है।
Khud se pyar shayari
मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए.!
Ruthe pyar ko manane ki shayari
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रूत में तुम्हारा इंतजार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं..
Pyar hindi shayari
ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
Shayari on pyaar
वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुशनसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे.!
Tujhe pyar karna nahi aata shayari
कुछ नही चाहिए तुम्हारी एक मुस्कान ही काफी है,
तुम दिल में बसे रहो ये अरमान ही काफी है,
हम ये नही कहते हमारे पास आ जाओ,
बस हमे याद रखना, ये अहसान ही काफी है…
Pyar ki kadar shayari
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी नम ना हों,
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी,
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों..
Pyar wali shayari 2023
हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
Dosto ke liye pyar bhari shayari
ख्वाहिश इतनी है बस कि
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो…
वक्त अच्छा हो या बुरा
बस तू मेरे करीब हो..
Pyar me dhoka shayari in english
जो हमारी छोटी छोटी बातों पर
गुस्सा करते हैं..
बस वही हमारी सबसे ज्यादा
फिकर करते हैं..
Pyar dil se hota hai shayari
तू रूठी रूठी सी लगती है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू कीमत बता मुस्कुराने की।
Pyar bhare message
कभी ये मत सोचना कि
याद नही करते हम
रात की आखिरी और
सुबह की पहली सोच हो तुम।
Ek tarfa pyar quotes in hindi
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं
आपसे मगर इन आंखों में मोहब्ब्त का इंतजार वही है।
Pyar love shayari
आती है जब याद तेरी तो
तेरी यादों में हम खो जाते हैं
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही
हम सो जाते हैं।
Pyar bhari shayari hindi mein
मोहब्बत सूरत से नही होती
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती है,
जिनकी कद्र दिल में होती है!!