Akhiri Mulakat Shayari in Hindi
उनसे जो मुलाक़ात हो जाती,
जाने फिर क्या बात हो जाती.
Unase Jo Mulaqat Ho Jati,
Jane Fir Kya Baat Ho Jati.
Woh Pehli Mulaqat Shayari Hindi
नक्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए,
इस शहर मे तो सब से मुलाकात हो गई.
Naksha Utha Ke Koi Naya Shahar Dhundhiye,
Is Shahar Me To Sab Se Mulaqat Ho Gayi.
Mulaqat shayari
पहली मुलाकात हमारी उनसे कुछ इस कदर हुई की,
आंखों ही आंखों में इशारे हो गए,
और फिर कुछ दिन बाद वह हमारे हो गए…
mulaqat shayari in hindi
आज मुलाकात हुई पहली बार,
पहली बार में ही जुड़ गए दिल के तार,
अवसर पर सिर्फ उनका ही धुन सवार,
क्या बताऊं यारो ऐसे ही होता है प्यार…
mulaqat shayari rekhta
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे भी चुनता है,
वो अपना हो न हो मगर दिल पर राज उसी का रहता है…
mulaqat shayari images
नजरें उनसे मिली तो दीवाना घायल हो गया,
एक दिल ही तो था मेरा वह भी चोरी हो गया…
mulaqat shayari dp
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदो में ही प्यार की दुनिया बनाई…
mulaqat shayari hindi image
हमारी पहली मुलाकात थी,
एक टक होकर वो मुझे देखे जा रहा था,
में जब भी पलके उठा रही थी,
वो नजरे यह वहा घुमा रहा था…
mulaqat shayari pic
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नही था पास मेरे,
और जिन्दगी से मुलाकात हो गई…
aakhri mulaqat shayari in hindi
सर्दी की वो रात थी,वो पहली मुलाकात थी,
यूं आये वो सामने मै लगी दिल थामने,
दिल में जगी नई आस भी,
वो पहली मुलाकात थी…
romantic mulakat shayari
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
की पहली बार में ही हमें उनसे प्यार हो गया…
mulaqat shayari english
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है…
aakhri mulaqat shayari
छोटी-छोटी मुलाकातो की यादे लम्बी हो जाती है,
कुछ होते है ऐसे लोग,
जिनसे पहली ही मुलाकात में मोहब्बत हो जाती है…
dosti mulakat shayari
चलते-चलते राह में उनसे पहली मुलाकात हुई,
वो कुछ शर्माई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया की,
कह दे उनसे,
अपने दिल की बात,
पर कम्बख्त इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई…
mulaqat shayari hindi
वो जब तुमसे पहली मुलाकात हुई,
बिन बादल वो मुझपे पहली बरसात हुई…
mulakat shayari love
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमे आप यूही शराबी ना कहिए,
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है…
mulakat wali shayari
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा…
mulaqat par shayari
वो हर बार पहली मुलाकात की तरह मिलता है मुझे,
मुझे हर बार उससे पहली नजर का इश्क हो जाता है…
mulaqat sad shayari
कल तक अनजान थे हम फिर बातें हुई,
तेरी मुझसे मेरी तुझसे पहचान हुई,
आज दिल को सुकून है, अब एक नई शुरुआत होगी,
कल तेरी मेरी मुलाकात जो होगी…
mulaqat ki shayari
प्यार की पहली मुलाकात का,
असर ना जाने कब हो गया,
पहली मुलाकात में, बातो ही बातो मे,
उसका यूं मुस्कुराना गजब हो गया…
shayari on mulaqat
मुलाकात तो एहतियातन हो गई थी उनसे,
उनसे मिलने का कोई इरादा न था,
राह चलते यूँ दे दिया था आने का न्यौता,
महफिल में बुलाने.का कोई वादा न था…
achanak mulaqat shayari
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया…
dusri mulaqat shayari
हमें आदत नहीं हर किसी मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी,
की दिल ने सोचने की हमें मोहलत ना दी…
ek mulaqat shayari
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू…
aakhri mulaqat shayari hindi
खुशिया किसी की मोहताज नहीं होती,
दोस्ती यूँही इत्तेफ़ाक़ से नहीं होती,
कुछ तो मायने होंगे इस पल के,
वरना यूँही आपसे मुलाक़ात नहीं होती…
mulaqat love shayari image
जब मिली मेरी नजर उनकी नजर से,
मुसलसल हुई यह आलम उस रहगुजर से,
कहां कुछ यूं उन्होंने अपनी नजरों से,
अजी मोहब्बत हो सकती है आपकी नजरों से…
aakhri mulaqat ki shayari
पहली मुलाकात का दावा भी चांद को बनाया हमने,
उस रात एक दूजे की हथेलियों पर दस्तक जो किए थे…
pehli mulaqat par shayari
इस तरह से ना देखो तुम,
की कोई वजह हमारे आंखो में थी,
हम तो पहले ही इतने नशे में है,
बस इसीलिए लगा की एक मुलाकात जरूरी थी…
ek mulaqat song shayari
पूरी दुनियां के जज्बात एक तरफा,
तुमसे वो पहली मुलाकात एक तरफ…
pehli mulakat shayari with images
आशिको की आशिकी वो यारो की यारी है,
वो सिर्फ चाय नही,
हमारी मुलाकात की पहली तैयारी है..
mulaqat shayari image in hindi
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती,
काश आपसे मुलाक़ात हमारी ना होती,
सपनो में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती…
shayari on mulaqat in urdu
सुबह को जो नींद से जागे तब,
रात का ख्याब याद आया गया,
क्या खूब रही थी सपनो में,
पहली मुलाक़ात आपसे…
pehli mulaqat shayari
मिलने आयेंगे आपसे ख़्वाबों में,
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिये,
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
अपनी आँखों के पलके गिरा दीजिये….
ek mulaqat shayari hindi
पहली ही मुलाकात थी,और हम दोनो नाकामयाब,
उनसे जुल्फे न सम्भल सकी,हमसे दिल ना सम्भल सका…
ek mulaqat shayari image
वो पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो भी खुद को न संभाल पाए और हम खुद भी को…
mulaqat shayari 2 lines
मुलाकात हुई उनसे कुछ यूं सहमी हुई निगाहों से,
की ना मैने कुछ कहा ना उन्होंने उफ्फ की..
ek mulaqat shayari in hindi
इस अंधेरी रात में घबराई हुई हालात में,
कैसे कहे I Love You इस पहली मुलाकात में…
shayari on mulaqat in hindi
पहली मुलाकात में ही हम घबरा गए,
जैसे ही वो हमारे करीब आ गए,
वो मुझे देखते रहे,
और हम उन्हे देखते ही शर्मा गए…
last mulakat shayari
कुछ लोग जरा देर से घुलते है किसी से,
पहली ही मुलाकात से मायूस न होना…
shayari on mulaqat funny
पहली मुलाकात की झिझक भी बेअसर रही ,
सुर्ख रूखसारो को चुमें बिना रह ना पाए हम…
pehli mulaqat shayari in hindi
बोझ या एक उठा रखा है ख्यालात में,
वो कौन था जो मिला पहली मुलाकात में…
ek mulaqat shayari in urdu
पहली मुलाकात में थोड़ा बवाल रखना,
कब हुई मोहब्बत,
ये सवाल रखना,
वो बहकाएगी तुम्हे गुलाब दे कर,
मगर तुम कांटो का ख्याल रखना…
मुलाकात shayari hindi
उनसे जो मुलाक़ात हो जाती,
जाने फिर क्या बात हो जाती.
mulaqat hindi shayari in english
नक्शा उठा के कोई नया शहर ढूंढिए,
इस शहर मे तो सब से मुलाकात हो गई.
मुलाकात शायरी इन हिंदी
mulaqat shayari for beautiful eyes
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से,
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना. – वाक़िफ़ राय बरेलवी
mulaqat shayari for beautiful girl in hindi
मुलाक़ात हो आपसे , कुछ इस तरह हमारी,
सारी उम्र बस एक, मुलाक़ात में गुज़ार लूँ.
mulaqat shayari for girl
अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिये,
यूं तो मुशकिल है तुमसे दूर रहना,
अगर लम्हा एक मिल जाये तो हमको याद कीजिये.
mulaqat shayari for beautiful girl in english
तू गुजर जाये करीब से,
वो भी मुलाकात से कम नहीं.
mulaqat shayari to impress girl in hindi
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी.
mulaqat shayari yourquote
हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले,
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले.
punjabi mulaqat shayari
हर बात पे महके हुए जज़्बात की खुशबू,
आज याद बहुत आयी,उनसे मुलाक़ात की खुशबू.
mulaqat shayari comment
मुलाकात तो आज भी तुमसे हो जाती है,
मेरे ख्वाब किसी मजबूरी के मोहताज नहीं होते है.
mulaqat shayari quotes
जाने वाले से मुलाकात न होने पाई,
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई.
mulaqat shayari rekhta
ये मुलाक़ात आख़िरी तो नहीं,
हम जुदाई के डर से पूछते हैं. – राहत इंदौरी
कौन कहता है मुलाक़ात मेरी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से.
mulaqat shayari status
तेरे इंतजार में नींद भी गुमशुदा हो गई है,
अगर ख़्वाब में मुलाकात कर सको तो क्या मैं सो जाऊँ.
mulaqat jokes shayari
वो जब तुमसे पहली मुलाकात हुई,
बिन बादल वो मुझपे पहली बरसात हुई.
mulaqat shayari dosti
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं.
mulaqat shayari hindi
अपनी वो मुलाकात कुछ अधुरी सी लगी,
पास होके भी थोडी दूरी सी लगी,
होठो पे हसी आंखो मे मजबूरी सी लगी,
ज़िन्दगी मे पहेली बार किसी की दोस्ती इतनी ज़रूरी लगी.
mulaqat shayari girl
मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी,
बिन तेरे ख़ुशी भी उदास है मेरी,
खुदा से मांगा है तो सिर्फ इतना,
मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी.
mulaqat shayari love
ये मुलाक़ात मुलाक़ात नहीं होती है,
बात होती है मगर बात नहीं होती है.
mulaqat shayari new
पहली मुलाकात की झिझक भी बेअसर रही ,
सुर्ख रूखसारो को चुमें बिना रह ना पाए हम.
mulaqat shayari sms
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.
mulaqat ki shayari
एक तू और तेरी आवाज याद आयेगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आयेगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आयेगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आयेगी.
mulaqat shayari in english
मोहब्बत न सही मुकदमा कर दे मुझपर,
कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी.
mulaqat shayari by gulzar
उस की जुल्फ में पहला सफेद बाल आया,
तब उस को पहली मुलाकात का ख्याल आया.
mulaqat shayari on face
तेरी तस्वीर ही बहुत है बात करने को,
अब तुझसे मिन्नते कौन करें एक मुलाकात करने को.
mulaqat shayari 2 line
बहुत कमियां निकालने लगे हैं हम दुसरों में,
आओ एक मुलाकात जरा आईने से भी कर ले.
mulaqat shayari for gf
जब ख्यालों में दबे पांव वो आ जाता है ,
वो मुलाकात-मुलाकात हुआ करती है.
mulaqat shayari to impress girl
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाक़ात को,
ख्वाबो में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को.
mulaqat shayari for a friend
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उम्र बस इक मुलाकात में गुजार लूँ.
mulaqat shayari marathi
मुलाक़ात का सिलसिला उनसे यूँ चलता रहा.
जब मोहब्बत हुई तो इज़हार भी यूँ होता रहा.
mulaqat chehra shayari
फफख कर रो पङी एक दूजे के हाल पर,
मज़हब और इंसानियत की जब मुलाकात हुई.
mulaqat karoon shayari
दूरियों से फर्क नही पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है.
mulaqat shayari latest
€ताउम्र चलती हैं कभी पूरी नहीं होती,
ये मोहब्बत है यारो बूढ़ी नहीं होती.
mulaqat yaad shayari
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.
mulaqat shayari hindi 2 line
मेरी नजरो को आज भी तलाश हे तेरी बिन तेरे ख़ुशी भी उदास हे मेरी
खुदा से मांगा हे तो सिर्फ इतना मरने से पहले आपसे मुलाक़ात हो मेरी
aankhen mulaqat shayari 2 line
सुबह को जो नींद से जागे तब रात का ख्याब याद आया गया।।
क्या खूब रही थी सपनो में मुलाक़ात आपसे
mulaqat shayari rekhta in hindi
खुशिया किसी की मोहताज नहीं होती, दोस्ती यूँही इत्तेफ़ाक़ से नहीं होती
कुछ तो मायने होंगे इस पल के, वरना यूँही आपसे मुलाक़ात नहीं होती
mulaqat shayari on voice
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती; काश आपसे मुलाक़ात हमारी ना होती;
सपनो में ही देख लेते हम आपको; तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती!
mulaqat shayari by ghalib
मिलने आयेंगे आपसे ख़्वाबों में जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिये
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का अपनी आँखों के पलके गिरा दीजिये
Mulaqat Shayari in Hindi
अगर हमारी आपसे मुलाक़ात होगई होती
आपकी आपके दिलसे अदावत होगई होती
mulaqat shayari gf
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार हम रात का; कि
शायद सपनों में कभी आपसे मुलाक़ात हो जाये।
mulaqat shayari pic
इतना इंतज़ार अपनी धड़कनों का नहीं जितनाआप के आने का करते हैं
इतना इंतज़ार अपनी साँसों का नहीं जितना आपसे मुलाक़ात का करते हैं
mulaqat new shayari
जाते जाते कहीं भी मुलाक़ात हो जाये आपसे..
तलाश ये नज़र आपको बार बार करती है…
mulaqat shayari in two lines
मोहब्बत ना सही मुकदमा ही कर दो मुझ पर,
कम से कम तारीख दर तारीख मुलाक़ात तो हो आपसे।
mulaqat shayari sms in hindi
माना की आपसे रोज मुलाक़ात नही होती आमने-सामने कभी बात नही होती
मगर हर सुबह आपको दिलसे याद कर लेते है उसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
mulaqat shayari sharechat
मेरी हर गजलो में तेरी बात आज भी है,
आपसे खयालों में मुलाक़ात आज भी है ,
mulaqat shayari gulzar
तुझे भुला देना मेरे बस में नहीं शायद,
यु तो हसीनों से मुलाक़ात आज भी है,
mulaqat bhari shayari
कभी आपसे जो मुलाक़ात होगी यहीं सोचती हूँ की क्या बात होगी
भले दूर होंगे वोह मेरी नज़र से मगर याद उनकी मिरे साथ होगी
mulaqat wali shayari
कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमे आप यूही शराबी ना कहिए, यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है
mulaqat pe shayari
आप जैसे लोग कुछ खास लगते हैं; दिल में हर वक़्त एक आस रखते हैं;
जाने कब हो जाये मुलाक़ात आपसे; इसलिए हम हमेशा अपने पास रखते हैं।
mulaqat shayari dp
खूब जमेगी जब होगी आपसे मुलाक़ात,
कुछ खर्च होंगी बाते कुछ लुटेंगे जज्बात……!!!
mulaqat shayari for boy in hindi
आप जो हँसो तो दुनिया हँस जाये;आपकी हँसी इस दिल में बस जाये;
होगी मुलाक़ात कल फिर आपसे;यही सोच कर दिल में मेरे खुशियों का रस घुल जाये
mulaqat shayari hindi english
मुलाक़ात हो आपसे , कुछ इस तरह हमारी…..
सारी उम्र बस एक, मुलाक़ात में गुज़ार लूँ……!!!!
mulaqat shayari mirza ghalib
कर तो लें हम आपसे मुलाक़ात
क्या समझेंगे पर आप दिल के ज़ज्बात….!!
mulaqat shayari for crush
सब कुछ मिला सकून की दौलत नहीं मिली ! आपसे मुलाक़ात की मोहलत नहीं मिली
करने को और भी काम थे मगर ! हमको आपकी याद से फुरसत नहीं मिली
shayari mulaqat ladki ki
हम उनसे मिले तो कुछ कह न सके “दोस्तों”
ख़ुशी इतनी थी कि मुलाक़ात आंसू पोंछते पोंछते ही गुजर गयी
mulaqat shayari on smile
कुदरत के करिश्मों में अगर रात न होती
ख्वाबों में भी फिर उनसे मुलाक़ात न होती