50 Best Anchoring Shayari on Dance Performance in Hindi

Dosto yaya par aapke liye humne Best Anchoring Shayari on Dance Performance in Hindi aur कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी likhi hai aap apne dosto ke sath share kar sakte hai

Table of Contents

Anchoring Shayari on Dance Performance in Hindi

नृत्य के कला को जिसने समझा उसके लिए वरदान है,
जो इसे सिर्फ ‘नाच’ समझा वो इंसान बड़ा ही नादान है।।

Bouquet presentation anchoring in hindi

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…

कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी for farewell

स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,
जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,
ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,
उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…

funny anchoring shayari in hindi

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो

हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर

लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो

कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।

हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत

दिन निकला हर दिन जैसा

पर आज का दिन कुछ ख़ास हो

अपने लिए तो जीते हैं रोज

आज सबके भले की अरदास हो।

stage shayari

कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,

उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।

इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,

तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।।

punch lines for anchoring in hindi

आओ आज मुश्किलों को हराते हैं

चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं

एंकरिंग करने के लिए शायरी

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,

करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,

बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,

तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात…

कार्यक्रम समापन शायरी

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी

हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।

ending shayari for anchoring

ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।

तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।

hosting shayari

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों

 ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है तुम जो आए

 हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है

 और कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है

taali shayari for clapping in hindi

सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगे

 अल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो

hindi shayari for stage anchoring

तुम आ गए हो ख़ुदा का सुबूत है ये भी

 क़सम ख़ुदा की अभी मैं ने तुम को सोचा था

entertaining anchoring script in hindi

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आए

 तो इस रात की औक़ात बनेगी शुक्रिया तेरा

 तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी वर्ना

 ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती

jokes for hosting an event in hindi

क़दम क़दम पे बिछे हैं गुलाब पलकों

 के चले भी आओ कि हम इंतिज़ार करते हैं

ankring kaise kare in English

रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले रौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई

स्टेज शायरी इन हिंदी

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,

ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.

महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,

एंकरिंग शायरी इन हिंदी

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,

क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.

स्टेज+शायरी+इन+हिंदी

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,

वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.

tali shayari in hindi

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,

 कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,

देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब

anchor shayari

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,

 दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,

 किसके आने की खबर ले कर

shayari for starting a function

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से.

shayari for stage anchoring in hindi

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,

 तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,

 आप आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.

stage anchoring in hindi

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,

सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.

अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,

महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.

एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी

उसने वादा किया है आने का,

रंग देखो गरीब खाने का.

 जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,

जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.

stage anchoring shayari in hindi

भ्रमर परागों पर बैठेगें,

धरी रहेगी रखवाली,

खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर, क्या कर लेगा जी माली,

हम तो… ये भी ख्वाबों के हसीं झूले झूलें,

वक़्त की गर्द में अपने सपने न भूलें,

एक बार ऐसी तालियाँ बजाइये,

इंट्रोडक्शन शायरी इन हिंदी

खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,
जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,
हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,
गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…

shayari on clapping in hindi

जोड़ने वाले को मान मिलता है,
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो खुशियाँ बाँट सके,
दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…

best anchoring script in hindi

निकाल दे अपने दिल से हर डर को,
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा,
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को…

shayari stage

ये नन्हे फूल तब महकते हैं,
जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,
ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,
जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…

shayari for anchoring in English

दिलों में विश्वास पैदा करता है,
मन में कुछ आस पैदा करता है,
मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…

anchoring shayari for college function

बूझी शमा भी जल सकती है,
तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…

anchoring shayari in English

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान…

best anchoring shayari in hindi

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

welcome script for anchoring in hindi

“कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।”

shayari on stage

“शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वालो को होती है तकलीफ
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”

comedy shayari for anchoring

“चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।”

एंकरिंग के लिए शायरी in English

“दिलों में विश्वास पैदा करता है,
मन में कुछ आस पैदा करता है,
मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”

ending anchoring script in hindi

“अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।”

punjabi anchoring shayari

मंजिल उनिको मिलती ही
जिनके सपनो मैँ जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।”

comedy shayari for clapping in hindi

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उडान बाकि है।”

stage shayari in hindi

“अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये,
हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये,
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो,
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये.”

jokes for anchoring

शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वालो को होती है तकलीफ
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।”

anchoring ke liye shayari

“मत सोच ये मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी सच नहीं होगा,
हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान का कर्म अच्छा होता है
उसके जीवन मैं कभी भी अँधेरा नहीं होता।”

एंकरिंग शायरी

“यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख ले
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझको
बस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।”

program shayari in hindi

“चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।”

script for anchoring in hindi

“दिलों में विश्वास पैदा करता है,
मन में कुछ आस पैदा करता है,
मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…”

Dance anchoring script in hindi

Dance anchoring script in hindi

आंखें देखने में सबसे मस्त है, डांस इनका तो जबरदस्त है,
Studies में भी है यह लाजवाब, हर काम में यह First है…

Anchoring for dance performance in hindi

Anchoring for dance performance in hindi

इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद, अब हमारे गर्ल्स की है बारी,
लेकिन उनका डांस हम तभी दिखाएंगे, जब बजे की तालियों ढेर सारी

Anchoring script for dance performance in hindi

Anchoring script for dance performance in hindi

हम खुद से ही नाप लेते हैं ऊंचाई आसमानों की,
परिंदों को कभी भी तालीम नहीं दी जाती उड़ानों की,
महकना और मेहकाना काम है खुशबू का,
लेकिन कभी भी खुशबू मोहताज नहीं होती कद्रदानों की…

Funny anchoring script for dance in hindi

मन मचल के मोर होना तो चाहिए,
इस जबरदस्त शाम में थोड़ा शोर भी होना चाहिए,
दिखाने को तो हम पूरी रात डांस दिखाएंगे आपको,
लेकिन आपके तालियों में थोड़ा जोर तो होना चाहिए.

There should be peacocks in mind,
There must be some noise in this tremendous evening,
To show you, we will show you the whole night dance,
But there should be some loudness in your applause.

Anchoring lines for dance performance in hindi

Anchoring lines for dance performance in hindi

वो खुद ही नाप लेते है बुलंदी आसमानों की,,,परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की-2

They themselves measure the height of the skies,,, Birds are not trained to fly-2

Dance shayari for anchoring

Dance shayari for anchoring

मैं आज इश्क की महफ़िल चुरा के लाया हूँ !!! इरादें बदल तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं!!!

Today I have stolen the party of love!!! Change your intentions, your luck can change anytime!!!

Leave a Comment