Army Day Shayari in Hindi सेना दिवस शायरी हिंदी में

Army Day Shayari in Hindi

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

Army Day Shayari

धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी,
हर एक कण पर समर्पण की इबारत भी दिखी होगी।
नज़र भरकर ज़रा देखो पता चल जायेगा तुमको,
तिरंगे पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी।।

सेना दिवस शायरी हिंदी में

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!

सेना दिवस शायरी

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए

आर्मी डे शायरी हिंदी में

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है

आर्मी डे शायरी

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.

Leave a Comment