Baarish Jokes in Hindi, Baarish Majedaar Chutkule in Hindi, Funny Rain (Barish) Jokes Hindi, rain jokes in Hindi images, best jokes on rain in Hindi, funny rain jokes in Hindi, rainy season jokes in Hindi, rainfall jokes in Hindi, rainbow jokes in Hindi, Boyfriend-Girlfriend Rain Season Jokes
Baarish Jokes in Hindi
Jab Barish ho to bahar betha karo.
Tumhari kismat khul jayengi..
.
.
Aur agar Kismat na khuli to kya hua
Kitne dino se na dhuli ho
Wo surat to dhul jayengi
Baarish Majedaar Chutkule in Hindi
एक आदमी अपनी बीवी को दफना कर घर जा रहा था
कि अचानक से बिजली चमकी,
बादल गरजे,
और बारिश शूरू हो गई।
.
.
दुःखी आदमी बोला – लगता है साली पहोंच गई
Funny Rain (Barish) Jokes Hindi
शिक्षक ने सभी Students को Cricket Match पर निबंध लिखने को कहा…
सभी Students बहोत देर तक पूरा पेज भर-भर कर लिखने लगे..
पप्पु का निबंध जल्दी पूरा हो गया
शिक्षक ने पूछा – तू क्यो बैठा है? निबंध लिख
पप्पु – पूरा हो गया
शिक्षक ने पूछा – “क्या लिखा निबंध में?
पप्पु – Due to Rain, No Match
rain jokes in hindi images
इस बारिश की ऋतु में
हमारे भारतिय पतियों को ज्यादा खुश होने कि जरूरत नहीं है,
क्यों कि हमारे पास ऐसी गर्लफ्रेन्ड नहीं है जो सिफोन की साडी पहन कर हमारे सामने डांस करें.
हमारे पास ऐसी बीवी है, जो बारिश होने पर जब हम ठंड में भीगे हुए घर पहुँचते है,
तब वो हमारे पास दौडकर आती है और बोलती है:
.
.
अंदर मत आना, गेट पर ही रूकजाओ.. सारा घर गंदा हो जायेगा।
best jokes on rain in Hindi
लम्बे काले बालों वाली सुंदर नवयुवती
जब सिर पर पानी डाल कर नहाती है,
गीले बालों में हाथ फिराती है..
और..
चेहरे पर आए बालों को बाजू करती है,
फिर गरदन को हल्का सा झटका देने पर..
जितनी पानी की बूंदे गिरती हैं…
.
.
बस उतनी ही बारिश आज हमारे यहाँ हुई!
funny rain jokes in Hindi
बारिश में हज़म हो सके वैसा हल्का खाना लेना चाहिए।
ये कोई बोलने की बात नहीं है
पचने में सबसे हल्का पानी होता है
पानी पे अगर तेल डालो तो वो तैरता है
मतलब तेल पानी से भी हल्का है!
उसी तेल में अगर पकोड़े डालो तो वो
तुरंत ही ऊपर तैरते हैं !
मतलब पकोड़े तेल से भी हल्के!
इसका मतलब ये हुआ की
पचने में सबसे हल्के पकोड़े हुए!
तो
Without Tension
बारिश में ख़ूब पकोड़े खाएं!!
rainy season jokes in Hindi
हर बारिश में यही दूआ है हमारी कि –
बारिश के जितनी बूँदे जमीन पर गिरे,
उतनी बार आप स्लीप होकर गीरे..
.
.
.
खुशियों के समंदर में…
(हर बार जोक्स ही समजते हो)
rainfall jokes in Hindi
इस Monsoon में आपके लिए बहोत ही जरूरी Helth Tips है ।
Pizza मत खाना
पानी पूरी
Ice Cream
Chocolate
&
Sandwich
मत खाना
.
.
मेरे बिना
rainbow jokes in Hindi
देशभर के,
कई इलाकों में मूसलाधार बारिश…
लड़कियों का मेकअप धुलने से
14 लड़कों की मौत……!!!
Barish Rain Jokes in Hindi
सभी लोग अचानक से बारीश होने के कारण आश्चर्य चकित हो चुके है…
परंतु सभी को में यह बताना चाहता हूँ की…
हमारे सुपर हिरो रजनीकान्त होली के लिए उनकी पिचकारी टेस्ट कर रहे हैं
Song Rain Season Jokes Hindi
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम
आज के बाद….
क्योंकि…
किचड़ हो गया है, बरसात के बाद…
Boyfriend-Girlfriend Rain Season Jokes
एक लड़का अपनी Girlfriend को घुमने ले के जाता है ।
और अचानक से बहोत तेज बारिश हो जाती है ।
सोचो उस तेज बारिश में क्या हुआ होगा…
.
सोचो…
.
.
सोचो..
.
अरे गंदे इन्सान…
कुछ नहीं…
दोनों भीग गये, क्योंकि छाता लेकर नहीं गये थे ।
हमेशा गंदा ही सोचोंगे ।