Earth Day Shayari in Hindi पृथ्वी दिवस शायरी हिंदी में

Earth Day Shayari in Hindi

इतना भी गलत ना कर मेरे साथ ऐ इन्सान
की मैं तुम्हारी जिंदगी उजाड़ने पर मजबूर हो जाऊ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Earth Day Shayari

नजर उठाये ढूंढ रहे है इस अंतरिक्ष में जमी
पर भूल जाते है अकसर कदमो के निचे है सरजमी

Earth Day

हमने कितनो को खुश रखा
हमने किसका घर है बसाया
धरती हमसे पूछ रही
क्या खोया और क्या पाया
धरती माँ का कितना ऋण चुकाया

पृथ्वी दिवस शायरी हिंदी में

धरती है जीवन का आधार
आओ करे इससे बेहद प्यार
जिंदगी का तो बस यही है सार
गम और ख़ुशी दोनों बाटना अपार
चलो आज मिल के कर ले ये करार
पृथ्वी को कभी न होंगे देंगे तार-तार

पृथ्वी दिवस शायरी

आने वाली पीढ़ी है प्यारीं, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी

पृथ्वी दिवस

अर्थ का कुछ करो, नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा

Leave a Comment