Happy Birthday Shayari For Wife in Hindi

आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते!!
आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते!!
आपकी हर हस्ती मेंरे लिए है अनमोल!!
जन्म दिन आपका हम मनाए हँसते हँसते!!
Happy Birthday Shayari For Wife
हम आपके लिए सारे जहाँ की खुशिया लाएँगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलो से सजायेंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएगे!!
Birthday Shayari For Wife in Hindi
तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे!!
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे!!
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है!!
दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे!!
पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से!!
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल बहारों से!!
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं!!
के सारी महफिल सज जाए आपकी हसीं से!!
Birthday Shayari to Wife From Husband in Hindi
दूर है तो क्या हुआ आज के दिन तो हमे याद है!!
आप ना सही पर आपका साया तो मेंरे साथ है!!
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है!!
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!
Birthday Shayari to Wife From Husband
माना कि हम बहुत दूर है आपसे!!
लेकिन दिल से तो आपके पास ही हैं!!
ना सोचो की तनहा हो आप अपने जन्मदिन पर!!
आँखें बंद कर के देखो हम आपके पास ही हैं!!