Happy Children’s Day Shayari in Hindi

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।
Happy Children’s Day Shayari
देश की प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
चाचा नेहरू के सम्मान में बाल दिवस पर शायरी
चाचा का है जन्मदिवस,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे।
Happy Children’s Day
माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में शायरी
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
बाल दिवस की शुभकामनाएं शायरी
अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं हिंदी
मैडम आज ना डाँटना हमें,
आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे,
साल भर हमने किया इंतजार,
आज हम बाल दिवस मनाएंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
ना रोने की कोई वजह थी,
ना हँसने का कोई बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.