World Aids Day Shayari In Hindi

एड्स जागरूकता अभियान चलाना है,
एड्स पीड़ीतों को उचित समान दिलाना है।
World Aids Day Shayari
सबको एड्स के प्रति जागरूक करना है,
एड्स को जड़ से उखाड़कर फैकना है।
World Aids Day
विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,
इसके प्रति अलख जगायेंगे।
विश्व एड्स दिवस शायरी हिंदी में
Aids से बचाव ही एड्स का विकल्प है।
Aids रोगियों को बचाओ,
इसे न तुम सताओ।
विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,
लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।
विश्व एड्स दिवस शायरी
HIV के रोकथाम में करें सहयोग,
एड्स दिवस का करें सदुपयोग।
स्टाइलिश बने, खुबसूरत बने,
लेकिन HIV से बचे।
विश्व एड्स दिवस
संक्रमित सुई के प्रयोग से बचें,
जागरूक बनें।