International Disability Day Shayari in Hindi
मत कहना किसी को विकलांग,
हौसला बढ़ेगा कहने पर दिव्यांग.
International Disability Day Shayari
अपनी शिक्षा का उपयोग करें,
दिव्यांग को आगे बढ़ने में सहयोग करें.
International Disability Day Shayari images
इंसान शरीर से विकलांग तभी होता है,
जब वो दिमाग से विकलांग हो जाता है.
World Handicapped Day Shayari in Hindi
दिव्यांगता को कमजोरी मत बनाओ,
मन से हारकर इसे मजबूरी मत बनाओ.
World Handicapped Day Shayari
समाज में लानी होगी जाग्रति,
विकलांगजन को मिले शक्ति.
World Handicapped Day Shayari images
हौसलों के पंख से उड़ा करो,
दिव्यांग होकर भी सोचा बड़ा करो.
Shayari on World Disability Day in Hindi
ईश्वर दिव्यांग के भी अंदर है,
जो यह समझ लिया वो सिकंदर है.
World Handicapped Day Shayari images in hindi
ऐसी कौन सी है लाचारी,
जो दिव्यांगो से छीने उनकी आजादी.
Shayari on Disability in Hindi
दिव्यांग भी चमत्कार कर जाएगा,
जो अपनी ताकत को पहचान जाएगा.
Shayari on Disability
हर समस्या का समाधान है,
सबको शक्ति देता भगवान है.