National Youth Day Shayari in Hindi

जन्म लेते वक़्त हर कोई रोता है,
जीवन में कुछ-ना-कुछ हर कोई खोता है,
सफलता के बुलंदियों पर वही युवा चढ़ता है
जिसमें रिस्क लेने का साहस होता है.
National Youth Day Shayari
त्याग और परिश्रम की मूरत है हर युवा,
तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा,
खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा
तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।
National Youth Day
जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे,
वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी,
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो
जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी हिंदी में
जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएँ,
जवानी में कुछ ऐसा करो कि इक कहानी बन जाएँ।
युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी
युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है.
National Youth Day 2023
राष्ट्रीय युवा दिवस
तू जिन्दा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर.
Seriously, forgetting passwords is my superpower. This pokerstarslogin link has saved my bacon so many times. Quick and easy login process, no messing about.
Looking for something specific to Pakistan? 55betpk seems to cater to that market. Worth checking out if you’re after some local flavor. Have a look: 55betpk