Premi Pramika Jokes in Hindi, premi premika jokes, premi premika jokes photo, premi premika ke jokes, premi premika non veg jokes, premik premika jokes, premik premika bangla jokes, chutkule, prem chutkule, love jokes in hindi, chutkule, prem chutkule, love jokes in hindi
Premi Pramika Jokes in Hindi

यूँ चिपक चिपक कर सेल्फी ना ले पगली !!
ब्रेकअप हो गया तो Crop भी ना कर पायेगी !!
premi premika jokes
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा –
अपनी शादी के लिए तुम एक बार मेरी माँ से मिल लो,
प्रेमी बोला – नहीं डियर !
अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती !
premi premika jokes photo
बॉयफ्रेंड (फोन पर) : हैलो जान, क्या कर रही हो !!
गर्लफ्रेंड : कुछ नहीं आज थकी हुई हूँ,
सोने की कोशिश कर रही हूँ,
और तुम क्या कर रहे हो,
बॉयफ्रेंड : क्लब में हूँ और
तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ !!!!
premi premika ke jokes
एक प्रेमी और एक प्रेमिका पार्क में बैठे बातें कर रहे थे !!
वहीँ पार्क में एक कुत्ता एक कुतिया को किस कर रहा था !!
उसे देखकर प्रेमी प्रेमिका से बोला : जानू , क्या मैं भी एक किस कर सकता हूँ ??
प्रेमिका : हाँ जरुर , लेकिन जरा ध्यान से कुतिया काट ना ले !!!
premi premika non veg jokes
एक प्रेमी और एक प्रेमिका पार्क में बैठे बातें कर रहे थे !!
प्रेमिका ( प्रेमी से ) : कोई ऐसी बात कहो
कि मेरा दिल जोर जोर से धक् धक् करने लगे !!
प्रेमी : पीछे देखो , तुम्हारे पापा आ रहे हैं !!
premik premika jokes
लड़का – एक किस कर लूँ क्या
लड़की – नहीं पहले मेरी बात सुनो
लड़की – जानू मुझे नया लैपटॉप दिला दो ना
लड़का – क्यों पुराना वाला कहाँ गया
लड़की – पुराना वाला नया फोन दिला रहा है
लड़का अब तक बेहोश है
premik premika bangla jokes
लड़की – जानू मैं तुमसे नाराज हूँ
लड़का – क्यों डार्लिंग
लड़की – क्योंकि तुम बहुत गंदे हो
लड़का – मैंने क्या किया जान
लड़की – तुम मुझे मनाते भी नहीं हो
लड़का – तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ
ब्रेकअप
chutkule
लड़के के फोन में बेलेंस खत्म हो गया
उसने दोस्त के फोन से गर्लफ्रेंड को फोन किया
लड़का – डार्लिंग मैंने लॉटरी में पेरिस जाने का
टिकट जीता है
लड़की – याहू मजा आगया
लड़का – जानेमन मेरे साथ पेरिस चलोगी
लड़की – हाँ हाँ बिल्कुल
लेकिन आप बोल कौन रहे हैं
लड़का बेहोश
prem chutkule
पप्पू अपनी प्रेमिका को प्यार कर रहा था।
सुबह पप्पू बोला – जानेमन अब तुमको वो होगा,
जिसे दुनिया बच्चा कहती है।
प्रेमिका – अच्छा जी,
अब तुमको वो होगा जिसे दुनिया एड्स कहती है
love jokes in Hindi
प्रेमिका- मैं अभी अभी ब्यूटी पार्लर से आ रही हूँ।
प्रेमी- अरे, आज भी बंद था क्या?
chutkule
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ।
प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।
prem chutkule
प्रेमिका- मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!
प्रेमी- बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।
love jokes in hindi
प्रेमिका- क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो?
प्रेमी- फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा।