Dosto yaya par aapke liye humne Best Shayari For Dance Anchoring in Hindi aur एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी फॉर डांस likhi hai aap apne dosto ke sath share kar sakte hai
Shayari For Dance Anchoring in Hindi
सितारों की रोशनी चाँद से कम निकले.
तुझे देखते ही हस हस के मेरा दम निकले.
Sitaro Ki Roshani Chand Se Kam Nikle
Tujhe Dekhte Hi Has Has Ke Mera Dam Nikle
एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी फॉर डांस
आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर,
आप दूसरा शर्माते भी खूब हो.
दिल तो चाहता है आपको दावत पे बुलाऊ,
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो.
Aap Muskurate Bhi Khub Ho Phir,
Dushra Aap Sharmate Bhi Khub Ho.
Dil To Chahta Hai Aapko Daavat Pe Bulau,
Magar Suna Hai Aap Khaate Bhi Khub Ho.
anchoring shayari for school annual function in hindi
बंधन में Hai दिल एक बहाली तो बनती है,
नीरस से माहौल Hai एक खुशहाली तो बनती है,
यह रंग जो बिखरे Hai पर्दें पर गर समेटने है तो,
जनाब आपकी एक ताली तो बनती Hai…
bandhan mein hai dil ek bahaalee to banatee hai,
neeras se maahaul mein ek khushahaalee to banatee hai,
yah rang jo bikhare hai parden par gar sametane hai to,
janaab aapakee ek taalee to banatee hai…
Shayari for dance anchoring in hindi
मिलते तो बहुत लोग Hai ज़िन्दगी की राहों में,
मगर हर किसी Me आप जैसी बात नहीं होती।।
milate to bahut log hai zindagee kee raahon mein,
magar har kisee mein aap jaisee baat nahin hotee..
anchoring ke liye shayari
जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये…
हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये।
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो….
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये।।
Anchoring quotes in hindi
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी
anchoring shayari in hindi
इस ख़ास उत्सव को कुछ इस तरह मनाकर देखें
अपनों की तरह गैरों को भी अपना बनाकर देखें
ऊँचे ओहदे,ज़ागीर, क़ारोबार से तो सज गये
आज से जिंदगी को नेक नियति से सजाकर देखें।
anchoring script in hindi
अंदाज़ ऐसे हों की किसी के गले का हार बन जाए
जिस महफ़िल में चले गए वो महफ़िल परिवार बन जाए
किसी ख़ास त्यौहार पर ही जाने क्यों होती हैं खुशियां
जीना ऐसा हो की अपना हर दिन त्यौहार बन जाए
Comedy anchoring script in hindi
रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले
रौनक़-ए-बज़्म तिरे बा’द नहीं है कोई।
वार्षिकोत्सव पर शायरी
भ्रमर परागों पर बैठेगें धरी रहेगी रखवाली,
खुश्बू ख़ुद उड़ने को आतुर क्या कर लेगा जी माली,
हम तो खुशी बांटने आये, खुशी बांटकर जायेंगे,
चलो बजा दो सारे मिलकर, एक बार खुलकर ताली…
Best shayari for anchoring in hindi
मीठी बात और चेहरे Par मुस्कान,
ऐसे लोग ही Hai हमारी महफ़िल के शान।
meethee baat aur chehare par muskaan,
aise log hee hai hamaaree mahafil ke shaan.
Best Anchoring Shayari in Hindi
सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी se
गमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी Se
हर कोई खुश रह नहीं सकता चाह Kar भी
खुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी Se
saare duhkh mita do chehare kee hansee se
gamon kee aag bujha do chehare kee hansee se
har koee khush rah nahin sakata chaah kar bhee
khushee ka raaj bata do chehare kee hansee se
एंकरिंग के लिए शायरी
आज के दिन को सर झुकाकर करें सज़दा
मन की उमंगों को पँख लग जायेंगे
भर लिया ख़ुद को दुआओं से इस दिन
तो दूसरों के लिए भी दुआ कर पाएंगे।
हिंदी में एंकरिंग कार्यक्रम की शुरुआत
शब्दों के इत्तेफाक़ में
यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख
एंकरिंग स्पीच इन हिंदी
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों के आने से,
एंकरिंग कॉमेडी शायरी
हर मायूस को हंसाने का
कारोबार है अपना
दिलो का दर्द खरीद लेते हैं
बस यही रोजगार अपना
स्टेज शायरी इन हिंदी
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,
बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,
अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,
ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर…
Welcome Shayari
ये माना की जिंदगी की राह आसान नहीं
पर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं
स्वागत शायरी इन हिंदी फॉर एंकरिंग
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।
clapping shayari for anchoring
कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है।।
राजनीतिक मंच संचालन शायरी
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
एंकरिंग करने के लिए शायरी
माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ…
गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ।।
कौन कहता है, कि आसमां में सुराख़ नहीं होता,
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।।
मंच संचालन स्क्रिप्ट इन हिंदी
हर सुबह एक नई शुरुआत लाती है
पुरे दिन के नेक संकल्प सजाती है
जिसने जाना हर दिन है होता शुभ
ये सुबह उसी को ख़ूबसूरत बनाती है
clapping shayari for anchoring in hindi
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है।
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है
shayari for anchoring in english
मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढ
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी
एंकरिंग शायरी (Anchoring Shayari Hindi)
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगे
अल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो
funny shayari for anchoring in hindi
कव्वाल की शोभा कव्वालियों से होती है,
गुलाब की शोभा उसकी लालियो से होती है,
कलाकार की शोभा कलाकारियो से होती है,
और दर्शको की शोभा उनकी तालियों से होती है…
swagat shayari in hindi for anchoring
कुछ बयां कर देता हूं
कुछ छूपा लेता हूं
मै अपनी मुस्कान से ही
खूद को मना लेता हूं
hindi shayari for anchoring in annual function
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
welcome lines for anchoring in hindi
इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो
स्वागत शायरी (Swagat Shayari)
ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,
हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।
मंच संचालन शायरी इन हिंदी
कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव Ho जाएगा,
समंदर में लहरों का महोत्सव Ho जाएगा,
शोभा आपकी और हमारी Do दूनी चार होगी,
जब आपकी तालियों का महोत्सव Ho जाएगा…
kaaryakram mein khushiyon ka mahotsav ho jaega,
samandar mein laharon ka mahotsav ho jaega,
shobha aapakee aur hamaaree do doonee chaar hogee,
jab aapakee taaliyon ka mahotsav ho jaega…
Best Anchoring Shayari in Hindi
ख़ुद से हो जाये मुहब्बत ऐसा कुछ इज़ाद करें
ख़ुद के ही विचारों से ख़ुद को आबाद करें
नफरत छोड़ आज के दिन मना लें खुशियां इतनी
कल ना रहें तो पंछी भी चहक चहक कर याद करें
Funny lines for anchoring in hindi
वो खुद ही नाप लेते हें बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की…२
महकना और महकाना तो काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती क़द्रदानों की…२
Anchoring shayari in hindi funny
” जो पानी से नहाते हैं, वो लिबाज़ बदलते है।
लेकिन जो पसीने से नहाते हैं, वो इतिहास बदलते हैं।”
Welcome funny shayari for anchoring in hindi
तो स्वागत कीजिए हमारे आज के मुख्यातिथि का
और आए हुए सभी मेहमानों का तालियां बजाकर स्वागत करें।
एंकरिंग करने के लिए शायरी images
ह्रदय में झंकार हो प्रेम की बौछार हो,
तेरी रहमत से ए भारती, सबको विद्या का अधिकार हो।
Ankring kaise kare in english
“मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून से दिल मे जगाना पड़ता है।
पूछा चिड़िया को की घोंसला कैसे बनता है,
वो बोली तिनका तिनका उठाना पड़ता है…………2″
एंकरिंग शायरी इन हिंदी
“ये नज़रे न होती ये नज़ारा न होता,
ये नज़रे न होती ये नज़ारा न होता।
आप जैसी महफ़िल न होती,
तो हमारा यहाँ आना गवारा न होता।”
Clapping Quotes in Hindi
आँखे जिनकी मस्त हैं,
Dance में भी जो जबरदस्त हैं…
Beauty में जिनका कोई जवाब नहीं,ह
र काम में जो First है…
Clapping Shayari in Hindi
सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में
चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता
Manch Sanchalan Funny Shayari
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और
कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
राजनीतिक मंच संचालन कैसे करें
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
Stage hosting shayari in hindi
वैल्कम डांस करने के लिए आ रही हैं इनका तालियों के साथ स्वागत कीजिये,
प्यारी परी के सुंदर डांस के बाद, अब घर की देसी गर्ल्स की हैं बारी,
पर वो तब ही आयेंगी स्टेज पर जब बचेगी तालियाँ ढेर सारी.
आ रही हैं घर की देसी गर्ल्स
दिखाने अपना जलवा
जितनी नटखट हैं वो घर मैं
उतनी ही खास हैं उनकी परफॉरमेंस
जोरदार तालियों से स्वागत कीजिये देसी गर्ल्स का
Shayari for anchoring script
बच के रहना रे बाबा
बच के रहना रे
बारी हैं अब सासो की
जरा बच के रहना रे…….
मीठी मीठी होती हैं इनकी वाणी
पर याद दिला देती हैं बहुओ को नानी
चलो सुनाये आज सास बहु की कहानी
मेरी जुबानी, मेरी जुबानी
Shayari for clapping in hindi
दिल को थाम कर बैठे
देवियों सज्जनों, दिल को थाम कर बैठे
अब बारी हैं उनकी
जिनके नाम से बड़े भैया हैं ऐठे
पिछली बार की बात थी
जब भैया घोड़ी पर सवार थे
आज देखो कैसे चूहा पार्किंग में लगाकर आये हैं
अरे इतना भी ना शरमाइये
जरा भाभियों का नजराना तो
कबूल फरमाइए
आने वाली हैं घर में देवरानी, इसलिए ख़ुशी हैं झूम रही हैं जेठानी
तालियों से करे उनका स्वागत
Shayari For Ending the program in hindi
Uthati lehron ko saahil ki darkaar nahin hoti,
Hauslon ke aage koi deewar nahi hoti,
Jalte hue ik chiraag ne aandhiyon se kaha,
Himmat hai to bujha ke dikha,
jalne ke liye mujhe kono ki darkaar nahi hoti.
Shayari in Hindi on Anchoring Program
Zindagi ki uljhanon ne hamaari sharaaratein kam di,
Aur log samajhne lage ki hum samajhdaar ho gaye.
Best clapping shayari for anchoring in hindi
Kitni mehnat se tu kamaata hai daulat ae insaan.
Thodi si mehnat kar khuda jannat bech raha hai
Program Ending shayari in hindi
तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर…
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।।
कार्यक्रम समापन शायरी
चंदा की चकोरी से कभी बात ना होती,
गर तुमसे हमारी ये मुलाकात ना होती |
इस शाम के लोगों में कुछ बात हे यारों,
वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती ||
Shayari For Anchoring
तुम जो आए हो
तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है
और कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है
मंच संचालन शायरी
Taali Shayari in Hindi
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
मंच संचालन के लिए बेस्ट शायरी
आप जब से इस शाम में आएं हैं, दिलों में बहार छाई है…
दिन हो गए बदमाश घटाओं में फुहरी छाई है |
रातों में खिलती है चांदनी हवाओं में फयार आई है,
जिधर देखता हूँ तो लगता है, मानों फूलों की बारात आई है ||
Comedy Shayari in hindi for anchoring
पहली बार किसी चेहरे पर निगाह ठहरी है
उसकी आंखें सागर से भी गहरी हैं
थक गया मैं अपने प्यार का इजहार करते करते
तब पता चला कि वह तो बहरी है।
Shayari For Anchoring photo
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में ||
funny script for anchoring in hindi
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए |
यह आसमां भी आएगा ज़मी पर,
बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए ||
funny shayari for anchoring
जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते |
उनके ही सितारे चमकते है ए दोस्,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते ||
Punjabi Shayari For Stage Anchoring
दुनियां का हर शौक पला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता |
महनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,
क्यों की हर कम तक़दीर पर टाला नहीं जाता ||
ਦੁਨੀਆਂ ਦਾ ਹਰ ਸ਼ੌਕ ਪਾਲਿਆ ਨਹੀਂ ਜਾਂਦਾ,
ਕੱਚ ਦੇ ਖਿਡੌਣੇ ਨਹੀਂ ਸੁੱਟੇ ਜਾਂਦੇ.
ਸਖਤ ਮਿਹਨਤ ਕਰਨ ਨਾਲ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਆਸਾਨ ਹੋ ਜਾਂਦੀਆਂ ਹਨ,
ਕਿਉਂਕਿ ਹਰ ਛੋਟੀ ਜਿਹੀ ਤਕਦੀਰ ਤੋਂ ਬਚਿਆ ਨਹੀਂ ਜਾਂਦਾ ||
मंच संचालन के लिये प्रभावपूर्ण शायरी
पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।
एंकरिंग शायरी
मंजिल उनिको मिलती ही
जिनके सपनो मैँ जान होती है,
पंखो से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।
Ending Shayari For Anchoring
अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये,
हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये,
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो,
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये..
Hosting Shayari in hindi
शाम सूरज को ढलना सिखाती है
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वालो को होती है तकलीफ
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती।
Stage Hosting Shayari
मत सोच ये मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी सच नहीं होगा,
हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान का कर्म अच्छा होता है
उसके जीवन मैं कभी भी अँधेरा नहीं होता।
Funny Anchoring in Hindi Pic
यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख ले
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझको
बस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले।
Welcome Shayari for anchoring in english
चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,
मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,
देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,
अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।
राजनीतिक मंच संचालन
बूझी शमा भी जल सकती है,
तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है |
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है ||
shayari for stage anchoring
छु ले आसमां जमी की तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर |
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले ख़ुशी की तलाश ना कर ||
Clapping shayari
चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा ||
Welcome lines in hindi for anchoring
खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,
जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,
हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,
गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…
Good lines for anchoring in hindi
जोड़ने वाले को मान मिलता है,
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो खुशियाँ बाँट सके,
दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
Anchoring in hindi
निकाल दे अपने दिल से हर डर को,
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा,
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को…
Hindi Shayari for Anchoring
यह बच्चे नन्हे मुन्ने प्यारे
स्कूल परिवार के सितारे
बुलंदियां छू ले आसमान की
ऐसे इरादे हैं हमारे।
Stage Shayari in Hindi
पाई मंजिल मेहनत के दम पर
किसी बहाने से नहीं
यह जमाना हमसे है
जमाने से हम नहीं।
Funny Anchoring Script in Hindi
वह खजाना क्या जिसकी ताली ना हो
वह गुलशन क्या जिसमें माली ना हो
और वह annual function क्या
जिसमें आप कद्रदानों की ताली ना हो।
introduction Shayari For Anchoring
डूबते तो चांद सितारे हैं
जो कभी अस्त ना हो
वह हमारे स्कूल के
यह नन्हे मुन्ने प्यारे हैं।
Opening Shayari For Anchoring
नाज है हमें आपके बुलंद इरादों पर
हजारों शमां कुर्बान है
आप जैसे रोशन चिरागों पर
हालात बदल जाते हैं जमाने के
जिनके इशारों पर
वह कोहिनूर हीरे हैं आप
जिन की चमक है सितारों पर।
Best Shayari For Anchoring
मंजिल के रास्ते में चाहे जितने हो सख्त पत्थर
पल में रेत कर देंगे
बुलंद इरादों और हौसलों से।
आसमान में भी छेद कर देंगे
Anchor Shayari
पंख भी है उड़ान भी है
हौसलों में जान भी है
इन फड़कती भुजाओं में
आसमां छूने का अरमान भी है।
Shayari For Dance Anchoring
दिल खोलकर दान देना
आपकी फितरत है
आप जैसे दानदाता हमें मिले
यह हमारी कुदरत है।
Anchoring Shayri
आपकी नेकियों का कहां तक बखान करें
वह शब्द नहीं जो आप की गरिमा बयान करें
आप तो अपने आप में शहंशाह हैं हुजूर
वह शै हैं आप जिन्हें सब सलाम करें।
Program Shayari
मंदिर में दान करो तो
भगवान खुश होते हैं
अनाथ आश्रम में दान करो तो
अनाथों के नाथ खुश होते हैं
और विद्या मंदिर में दान करो तो
खुद आप भी खुश होते हैं।
Starting Shayari For Anchoring in Hindi
आपकी नेकियों का कहां तक बखान करें
वह शब्द नहीं जो आप की गरिमा बयान करें
आप तो अपने आप में शहंशाह हैं हुजूर
वह शै हैं आप जिन्हें सब सलाम करें।
Lines for anchoring on stage in hindi
ना धन से ना
खूबसूरती की लाली से
मैं खुश होता हूं बस
आपकी जोरदार ताली से।
Anchoring Shayari
बाहर जाकर सेल्फ़ी लेना मज़बूरी हो गया
ख़ुश दिखना ख़ुश रहने से ज़रूरी हो गया
एंकरिंग इन हिंदी
मंदिर में दान करो तो
भगवान खुश होते हैं
अनाथ आश्रम में दान करो तो
अनाथों के नाथ खुश होते हैं
और विद्या मंदिर में दान करो तो
खुद आप भी खुश होते हैं।
Manch Sanchalan Shayari
खुद की आरजू के दामन भरने के लिए
सब कर्म पथ पर चलते हैं
पर आप वह दीपक हैं जो
औरों की खातिर जलते हैं।
Manch Sanchalan in English
प्रेरणा के पुंज हैं आप
कुसुम वन के कुंज हैं आप
जिनके तेज से आलोकित है जग
वह प्रकाश का पुंज हैं आप।
Funny Shayari For Clapping in Hindi
दुनिया चाहे हो जाए हमसे खफा
हम तुमसे ही प्यार करेंगे.
हम किसान है, आलू बेचकर
प्यार का इजहार करेंगे.
Duniya Chaahe Ho Jaye Hamse Khafaa
Ham Tumse Hi Pyar Karenge.
Ham Kishaan Hai, Aalu Bechkar
Pyar Ka Ijhaar Karenge.
एंकरिंग के लिए चुटकुले
तेरे बिना चल भी ना पाऊँगी.
तेरे बिना संभल भी ना पाऊँगी.
लगड़ी है क्या तू.
Tere Bina Chal Bhi Naa Paungi.
Tere Bina Sanbhal Bhi Naa Paungi.
Langdi Hai Kya Tu.
Quotes For Anchoring in Hindi
प्यार करना है तो भाभियों से करो
लडकियां तो नादान होती है.
Pyar Karna Hai To Bhabhiyo Se Kro
Ladkiya To Nadaan Hoti Hai.
Program Shayari in Hindi
जब मै कहने गया था.
दिल से दिल की बाते.
तो हडबड़ा कर.
गिर गया था कीचड़ पर साले.
वो मुझे देख कर.
पहचान नहीं पाई.
उसने कोई पागल समझ कर.
मेरी कर दी कुटाई.
Jab Mai Kahane Gya Tha
Dil Se Dil Ki Baate.
To Hadbada Kar Gir Gya Tha
Kichad Par Saale.
Wo Mujhe Dekhkar Pahchan Nhi Payi.
Usne Koi Pagal Samajh Kar
Meri Kar Di Kutaae.
Shayari For Stage Anchoring in Hindi
चाँद भी आज सरमाया है.
देख कर लगता है तुझे.
पागल पन का दौरा.
फिर से आया है.
Chand Bhi Aaj Sarmaya Hai.
Dekhkar Lagta Hai Tujhe.
Pagalpan Ka Daura Phir Se Aya Hai.
Shayari For Clapping
ईश वंदना से आपके अभिनंदन से
उत्सव का आगाज करते हैं
माता सरस्वती की वंदना से
कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं।
Welcome Shayari for Anchoring
जलते हैं सितारे आसमान में
वह जला करें
हमारे सितारे हैं जमीन पर
यूं ही हमसे मिला करें।
एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी फॉर डांस
मन मचल के मौर होना चाहिए,
इस शानदार सी शाम में थोडा शोर होना चाहिए….
दिखाने को तो हम रात भर डांस दिखाए आपको,
मगर आपकी तालियों में भी थोडा ज़ोर होना चाहिए!
कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी
इस धमाकेदार डांस के बाद, अब देसी गर्ल्स की है बारी…
पर वो तब ही आएंगी, जब बजेंगी तालियाँ ढेर सारी!
Manch Sanchalan Funny Shayari pic
मुहोब्बत Ka एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल Me घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ Me।।
muhobbat ka ek haseen ahasaas hoon mein,
har pal mein ghul joon kuchh esa khaas hoon mein…
pooree umr japo yad rahe aapako,
is shaam ka vo haseen aagaaz hoon mein।।
Shayari For Anchoring in Hindi
बिन बूंदो के बारिश ka एहसास कैसे होगा,
जूनून हो Dil में जिसके वो हताश कैसे होगा,
कार्यक्रम के इस रंग Ka मिज़ाज़ कैसा है,
बिन ताली के हमें यह एहसास Kaise होगा…
bin boondo ke baarish ka ehasaas kaise hoga,
joonoon ho dil mein jisake vo hataash kaise hoga,
kaaryakram ke is rang ka mizaaz kaisa hai,
bin taalee ke hamen yah ehasaas kaise hoga
Shayari For Anchoring in English
How will you feel without rain
How frustrated it will be in Junoon Ho Dil,
How is this mood of the program,
Without a clap we must realize this…