Sindhi Jokes in Hindi Funny Chutkule Sindhi Joke in Hindi Funny Chutkule

Sindhi Jokes in Hindi Funny Chutkule, Sindhi Joke in Hindi, Funny Chutkule, jokes on sindhi, parmanand pyasi ke sindhi jokes,

Sindhi Jokes in Hindi

Sindhi Jokes in Hindi

एक सिंधी भाई अपने ग्राहक की शादी में गया खाना
खा के लिफाफा पकड़ा के आ गया….!!!

दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले.

सिंधी के लिफाफे में एक हिसाब की पर्ची निकली…..

999 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi999 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes 999 About Friendship, Life, Love999 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
999 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi999 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

पिछला बकाया 845₹
शादी के जमा -100₹
टोटल बाकि = 745

jokes on sindhi

एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला।
कहने लगा –
“मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये ।
टिकट 105 रूपये का है । और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा ।
बस 105 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ । मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है ।
सिन्धी ने कहा –
“इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है l

ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि
मेरे इस नबंर पर 200 रूपये का रिचार्ज करवा दें और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो ।
तुम्हारी परेशानी खत्म ।”

वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।

दाल पकवान और
सिन्धी का दिमाग,
पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं!!

parmanand pyasi ke sindhi jokes

स्टेशन पर एक चाय वाला
एक सिंधी महिला को देख कर बोला :
“भोली सी सूरत,
आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये ,
आय – हाय।”
सिंधी महिला बोली :
“काली सी सूरत,
हाथ में केतली,
दूर खड़ा चिल्लाये,
चाय- चाय।”

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *