Tumse Milna Shayari in Hindi, तुमसे मिलना शायरी हिंदी में, Milna Hai Tumse Shayari, Best Cute love shayari image, Best Love Shayari In Hindi, Best Love Shayari In Hindi, Shayari In Hindi, Shayari, शायरी, लव शायरी, Shayari In Hindi, Love Shayari, Sad Love Shayari, Best Love Shayari, Love Shayari Images
Tumse Milna Shayari in Hindi
किसी में मिल कर पूरा होना नहीं है मुमकिन,
जिससे बाँट सको अपना अधूरापन वहाँ ठहर जाना।
Best Cute love shayari image
तुमसे मिलना और मिलकर बिछड़ना हमारा नसीब था !
हम चाह के भी कुछ न कर सके दिल जलता रहा और समंदर करीब था !!
Shayari in hindi
जब भी तुझसे मुलाकातें होने लगतीं हैं,
एक अजब सी लहर सीने में दौड़ने लगती है,
यूँ तो हजारों हैं इस जमाने मे दिल लगाने के लिए,
फिर भी न जाने क्यूँ ये तेरे चहरे पर ठहरने लगतीं हैं।
Shayari
इश्क कहूँ इसे या नज़रों का धोखा कहूँ,
क्योंकी आज तक हमे ये हुआ नही,
उसे देखकर सांसें रुक गई दिल की धड़कन ठहर गई,
क्योंकि आज से पहले दिल के साथ ऐसा हुआ नही।
शायरी
दिल मैं किसी का भी दुख नहीं,
दिल की मेरी आदत नहीं,
एक बार इस दिल मे…
फिर भी मैं किसी भी तरह से नहीं।
dil main kisee ka bhee dukh nahin,
dil kee meree aadat nahin,
ek baar is dil me…
phir bhee main kisee bhee tarah se nahin।
लव शायरी
तू मुझको कितना भी भुला के देख, तेरे दिल से कभी हम न जाएंगे।
इस ज़माने की भीड़ में तू कितना भी खो जा, हम अलग से ही नज़र आएंगे।
तू पानी पी पी कर थक जाएगा,
लेकिन हम तुझे हिचकियाँ बन बनकर सतायेंगे।
Shayari In Hindi
न जाने वो क्यूँ मुझसे खफा हो जातें हैं,
मुझे लगता है शायद वो मुझे आजमाते हैं,
उनकी यादों को तो हम इस तरह सीने से लगा रखेंगे,
चाहे भले ही वो मुझे दूर से बुलातें हैं।
Love Shayari
जब उनका जिक्र छिड़ जाता है,
तो एक इत्र सा फ़िज़ाओं में महक जाता है,
जब वो मुझे अपनी झील सी आंखों से देखतें है न,
तब मेरा दिल पल दो पल को ठहर सा जाता है।
Sad Love Shayari
ज़िंदगी मिलती है बस एक बार,
मौत हमे आती है एक बार,
दोस्ती भी होती है एक बार,
प्यार भी होता है एक बार,
दिल भी टूटता है एक बार,
ज़िन्दगी में सब कुछ होता है एक बार,
फिर तेरी याद क्यों आती है बार बार।
Best Love Shayari
ज़िन्दगी में कभी तू उदास मत होना,
क्योंकि हमेशा मैं तेरे साथ हूँ,
मेरी याद आये अपनी पलके बन्द कर लेना,
मैं तेरे कहीं आस पास हूँ।
Love Shayari Images
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाओ मिले तो इनमें पूरी शाम गुजारा करूं,
पूरी उम्र का सफर उस एक पल के सहारे गुजारा करूं।
तुमसे मिलना शायरी
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
Milna Hai Tumse Shayari
मिलना है तुमसे, खोने से पहले,
कहना है तुमसे, रूठने से पहले,
रूठना है तुमसे, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ, मरने से पहले..
Milna hai Tumse, Khone se Pehle,
Kehna hai Tumse, Ruthne se Pehle,
Ruthna hai Tumse, Jaane se Pehle,
Aur Jeena hai Tumhare Saath,
Marne se Pehle..
2 Line Shayari On Milna
दिल तो चाहता है तुमसे मिलना
लेकिन फासलों की मजबूरी है
हम तो सदा तेरे साथ है
सिर्फ़ नज़रों की दूरी है.
Dil Toh Chahta Hai Tumse Milna
Lekin Faaslon Ki Majboori Hai
Hum To Sada Tere Saath Hai
Sirf Nazron Ki Doori Hai.
खुद से मिलना शायरी
अब बहक ही गयी हो बाहों में मेरी,
तो थोड़ा वक़्त लगेगा रिहाई में तेरी।
ab bahak hi gayi ho baho me meri
to thoda waqt lagega rihai me teri
Milna hai tumse shayari in hindi
तुम्हारा ना होना खल जाता है ,
कितना प्यार है तुमसे पता चल जाता है।
tumhara na hona khal jata h
kitna pyar h tumse pata chal jata h
Tumse Milna Shayari in Hindi
मुझसे मिलना अब ख्वाबों मैं हीं मुकम्मल हो सकता है
क्योंकि जालिम दुनिया मोहब्बत से पहले एक दूसरे का धर्म पूछ लेती है
Mujhse Milne ab Khawabo mein hi Mukkamal Ho Sakta hai
Kyuki Zaalim Duniya Mohabbat se Pehle ek Dusare ka Dharm Puch Leti Hai !
Tumse Milna Shayari
कहते है कौन मिलता है,
मतल्ब पूरा हो जाने के बाद,
पर हमे तो और भी अछा लगता है,
दिल मिलने के बाद…
Kehte hai kaun milta hai,
Matalb pura ho jane ke baad,
Par hame to aur bhi acha lagta hai,
Dil milne ke baad…
Shayari on Milna
तुमसे फिर कब मिलना होगा
ज़ख़्म का फिर कब सिलना होगा।
Tumse Fir Kab Milna Hoga
Zakhm ka Fir Kab Silna Hoga !
Milna Shayari in Hindi
ऑंखे बंद करके तुझे महसूस करने के अलावा …
तुमसे मिलने का और कोई रास्ता नहीं ..!
Aakhen Band Karke Tujhe Mehsus Karne k Alawa
Tumse Milne Ka Aur Koi Raasta Nahi !!
Milna Shayari
आज फिर तुमसे मिलने को दिल चाहता है.
पास बैठ कर बाते करने को दिल चाहता है.
इतना हसीन था उनका आँसू पोछना.
की आज फिर रोने को दिल कहता है.
Aaj phir tumse milne ko dil chahta hai.
Paas baith kar baate karne ko dil chahta hai.
Itna haseen tha unka aansu pochna.
Ki aaj phir rone ko dil cahta hai.
Milna Hai Tumse Shayari in Hindi
हर लम्हा खूबसूरत हो जाएगा
जब वो हमसे मिलने आएगा !
Har Lamha Khubsurat Ho Jayega
Jab Wo Hamse Mine Aayega !
Milna Hai Shayari
अब नही इंतज़ार होता है
याद आती है आपकी
तो दिल बेचैन हो जाता है..
Ab Nahi Intezaar Hota Hai
Yaad Aati Hai Aapki
To Dil Bechain Ho Jaata hai
मैं तुमसे मिलना चाहता हूं
मुझे एक इश्क मुकम्मल करना है
हाँ ये सच है मुझे तुमसे निकहा करना है !
Mujhe Ek Ishq Mukkamal Karna Hai
Haa ye Sach Hai Mujhe Tumse Nikaah Karna hai !
मिलना शायरी
उनसे मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा,
फिर रूठ जाने को दिल चाहता है.
Unse milne ko dil chahta hai,
Kuch sunne sunane ko dil chahta hai,
Tha kisi ke manaane ka andaaz aisa,
Phir rooth jaane ko dil chahta hai.
Tumse Milna Hai Shayari
तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल,
तुझ से मिल कर भी बे-क़रार रहा.
Tujhse Milne ko Bekaraar tha Dil,
Tujhse Mil Kar Bhi Bekaraar Raha !
Mujhe Milna Hai Tumse Shayari
कुछ याद आया तो लिखेगें फिर कभी
फिलहाल तो रूह बेचैन है तुम्हे देखने को….
Kuch Yaad Aaya to Likhenge Fir Kabhi
Filhaal to ruh Baichain Hai Tumhe Dekhne Ko !
मिलना शायरी इन हिंदी
तुमसे मिलना बाते कर ना अच्छा लगता है
चुप चुप के हसना अच्छा लगता है,
तुम कहती है तुम मुझे बहुत ही अच्छे लगते हो
मुझे तुम ऐसा कहना अच्छा लगता है,
तुम्हारी आंखें में बैंड रहना अच्छा लगता है
तुम्हारी यादों में आना अच्छा लगता है,
सब कहते हैं ये ख़्वाब है तेरा लेकिन
ख़्वाब में मुझे रहना अच्छा लगता है,
हां तुम मुझे को बहुत अच्छी लगती हो !!
Tumse milna batein kar na acha lagta hai
Chup chup ke hasna milna acha lagta hai,
Tum kehti hai tum mujhko bahot hi acche lagte ho
Mujh ko tum aisa kehna acha lagta hai,
Tumhari aankhon mein band Rehana acha lagta hai
Tumari yadon mein ana jana acha lagta hai,
Sab kehte hai yeh khwab hai tera lekin
Khwab mein mujhko Rehana acha lagta hai,
Haan Tum mujk ko bahot acchi lagti ho !!
खुद से मिलना शायरी
दिल तो चाहता है तुमसे मिलना
लेकिन फ़ैसलों की मजबूरी है
हम तो सदा तेरे साथ है
सिर्फ नजरों की दूरी है।
Dil To Chahta Haia Tumse Milna
Lekin Faaslon Ki Majboori Hai
Hum To Sada Tere Saath Hai
Sirf Nazron Ki Doori Hai.
Love Milna Shayari
सोते-जागते बस तुम दिखते रहते हो ,
खुशबू बनकर साँसों में
हर रोज़ बिखरते रहते हो।
sote jagte bus tum dikhte rhte ho
khushboo bankar sanso me
har roz bikhrte rhte ho
मुझे तुमसे मिलना है
करने दो ना हमें दीदार अपना ,
ताकि सच होने लगे मेरी आँखों का सपना।
karne do na hume dedar apna
taki sach hone lge dabi palko ka sapna
Milkar Bichhadna Shayari Hindi
मैं प्यासा- दरिया हो तुम
मेरी खुशियों का ,
इकलौता जरिया हो तुम।
m pyasa dariya ho tum
meri khushiyo ka
eklauta zariya ho tum
Bichadna image
जैसे ख्याल तुम्हारा आता है बार-बार ,
तुम क्यों आके रह जाते हो हफ्ते में एक-बार।
jaise khyal tumhara aata h baar baar
tum kyu aake rh jate ho hafte me ek baar
तेरा मिलना शायरी
जब तुम्हारा आना होता है ,
ना जाने मेरा होश कहा चला जाता है।
jab tumhara aana hota h
na jane mera hosh kha chla jata h
Milna Sayri
जब-जब तुमसे मिलना घट जाता है ,
मेरा प्यार उतना ही बढ़ जाता है।
jab jab tumse milna ghat jata h
mera pyar utna hi bdh jata h
Milna Sad Shayari
मेरी आँखों को कभी पढ़के देखना ,
तुम्हारे नाम के सिवाय और कुछ नहीं मिलेगा।
meri aankho ko kbhi pdhke dekhna
tumhare naam ke siway aur kuch nhi milega
Milna Shayri
बेनाम थी ज़िंदगी मेरी ,
अब मोहब्बत नाम रख दिया है उसका।
benaam thi zindagi meri
ab mohbbt naam rkh diya h uska
मैं तुमसे मिलना चाहती हूं
जब-जब तेरा साथ मिल जाता है ,
सुकून भी मेरे पास आ जाता है।
jab jab tera sath mil jata h
sukoon bhi mere paas aa jata h
Milna
आइना देखती हूँ खुद को देखने के लिए ,
मगर कमाल है नज़र तुम आ जाते हो।
aaina dekhti hu khud ko dekhne ke liye
mgar kamal h nazar tum aa jate ho
Milna Quotes in Hindi
किनारे से अब , नहीं हम लौटेंगे
इश्क़ के दरिये में , जी भर के डूबेंगे।
kinare se ab ,nahi hum lautege
ishq ke dariye me, jee bhar ke dubenge
मिलना बिछड़ना शायरी
नमकीन-सी मेरी ज़िंदगी में
मिठास घोल देते हो ,
बिन सुने मुझे
मेरे दिल की बात बोल देते हो।
namkin si meri zindgi me
mithas ghol dete ho
bin sune mujhe
mere dil ki baat bol dete ho
Bichadna Quotes in Hindi
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने है ,
हां क़ुबूल करते है कि हम –
तेरे ही दीवाने है।
teri yade teri bate bus tere hi fasane h
haa kubool krte h ki hum
tere hi deewane h
Bichadna Shayari
कहा जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर ,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुज़रती –
तो ज़िंदगी कैसे गुज़रेगी।
kha jaunga m thmhe chhodkar
ki tumhare bina jab rat nahi guzrti
to zindgi kaise guzregi
Dilasha Shayari
अब नहीं रहता मुझे बसंत का इंतज़ार ,
तुम्हारे आने से ज़िंदगी ही बन गयी बहार।
ab nahi rhta mujhe basant ka intzaar
tumhare aane se zindgi hi ban gayi bahar
Bichadna Shayari in Hindi
आसान नहीं है तुम्हे चाहना ,
क्यूंकि नींदों को भूलना पड़ता है
सुकून को गवाना पड़ता है।
aasan nahi h tumhe chahna
kyunki neendo ko bhulana pdta h
sukoon ko gawana pdta h
कितना प्यार है तुमसे शायरी
मेरे ज़ज़्बातों की चिंगारी को
आपने हवा क्या दी ,
मेरे दिल में तेरे नाम की
आग-सी लग गयी है।
mere zazbato ki chingari ko
aapne hawa kya di
mere dil me tere naam ki
aag si lag gayi h
तुमसे मिलना शायरी
मिलन का एक ख्वाब रखता हूँ,
तेरी चाहत का ख्याल रखता हूँ,
हो हमारा मिलन ख़्वाब्बो की तरह,
हकीकत बनाने का ये प्रयास करता हूँ।
milna shayari
तेरे मेरे मिलन का कुछ
ऐसा अनूठा मंज़र होगा,
जैसे रेगिस्तान की तलब मिटाने आई
हो बे-मौसम बारिश कोई।
milna shayari in hindi
बंधन ऐसा बांध कि रूह से
रूह का मिलन हो जाए,
तू सोचे मेरा नाम और
मेरे दिल को खबर हो जाए।
मिलना शायरी
मैं लड़का सीधा-साधा,
तू लड़की शैतान प्रिये,
होगा अपना जल्द मिलन,
तुम मत होना परेशान प्रिये।
tumse milna shayari
बिन मिले ही इतना न मिला करो हमसे,
इज़हार-ए-इश्क़ में इक़रार सा हो जाता है।
tumse milna shayari in hindi
जिस्मों के मिलन को मोहब्बत समझने वालों,
जिस्म से आगे इक रूह भी हैं।
मिलना शायरी इन हिंदी
आओ फिर से अजनबी बन कर मिलें,
तुम मेरा नाम पूछो मैं तुम्हारा हाल पूछूँ।
shayari on milna
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है।
milna hai tumse shayari in hindi
मुझे अच्छा लगता है
तेरा हमसफ़र हो जाना,
मिलकर तूझसे यारा
फिर कही गुम हो जाना।
tumse milna hai shayari
तेरा मेरा मिलन शफ़क़ सा ही हैं,
कुछ पल ठहरता हैं अंधेरे में खोने से पहले।
milna hai shayari
देखो फ़लक पर हमारा मिलन हो रहा है,
कि फिर इक शाम हो चली है।
milna shayri
मिलन की उम्मीद नहीं,
फिर भी तेरा इंतजार है।
अब कैसे बताऊं मैं किस कदर
इस दिल में तेरे लिए प्यार है।
milna hai tumse shayari
आओ दो पल साथ गुजार लो प्यार से
फिर ऐसा मिलन हो न हो।
na milna shayari in hindi
उससे मिलने में कोई पाबंदी नहीं अब,
मैं भी एक ख़्याली परिंदा हो चला हूँ।
खुद से मिलना शायरी
बेवजह,बेवक्त ,बेहिसाब
अंबर जो बरस रहा,
मिलन है ये तेरा मेरा
बरसों बाद जो हो रहा।
nahi milna shayari
मिलन की रात शायरी
हमसफ़र का किसी मोड़ पे मुड़ना हुआ,
किस्मत की बात थी खुद का खुद से मिलना हुआ।
milna sayri
मिलन की रात थी,
जल रहा था दिल का दिया,
बड़ी खूबसूरत थी तन्हाई भी,
धड़क रहा था जिया।
aaj unse milna hai shayari
दोनों ही दरिया हो तो मिलन कैसे हो,
किसी एक का प्यासा होना भी जरूरी है।
love milna shayari
मैं रेत की धारा तुम समन्दर का किनारा,
देखो ना कितना हसीन है मिलन हमारा।
na milna shayari
किसे चाहिए अपनी खुशीयों कि जान,
जो मिलन से बढ़कर बिछड़ने का मोह जानता हो।
milna sad shayari
कुछ तो खुदा की भी खुदारी रही होगी इसमें,
जो इतनी आसानी से हमें मिलाया है।
milna quotes in hindi
मिलन हो तो ऐसा हो जैसा दूध और पानी का,
रेत और पानी का मेल जाने क्यों मुझे रास नहीं आता।
मिलना बिछड़ना शायरी
सीने से लगाके सुन तू धड़कन मेरी,
जो हरपल तुझसे मिलने की ज़िद करती है।
milana shayari
तुम ठहरे हुँए तालाब,
मै हूँ बहती नदी प्रिये,
ऐसे में मुश्किल है अपना मिलन प्रिये।
तुमसे मिलकर शायरी
मिलने से पहले जो यूँ मिल गए हो मुझको,
मिलने के बाद फ़िर तो गज़ब मिलोगे मुझमें।
mujhe milna hai tumse shayari
बहुत मन कर रहा है तुमसे मिलने का,
हो सके तो कुछ पल के लिए
आज ख्वाबों में आ जाना।
milna bichadna quotes
ख्वाबों में तो कई बार मिले हैं,
अब हकीकत में मिलना है तुमसे।
tumse milna baatein karna shayari
किसी में मिल कर पूरा होना नहीं है मुमकिन,
जिससे बाँट सको अपना अधूरापन वहाँ ठहर जाना।
milna status in hindi
हरकतें वही हैं बस अंदाज बदलने लगे हैं,
तुझसे मिल कर हम तेरे रँग में रंगने लगे हैं।
time na milna shayari
मैं रेत की धारा तुम समन्दर का किनारा,
देखो ना कितना हसीन है मिलन हमारा।
milna shayari hindi
मिलना है तुमसे, खोने से पहले,
कहना है तुमसे, रूठने से पहले,
रूठना है तुमसे, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ, मरने से पहले..
tumse milkar shayari
मुझसे मिलना अब ख्वाबों मैं हीं मुकम्मल हो सकता है
क्योंकि जालिम दुनिया मोहब्बत से पहले एक दूसरे का धर्म पूछ लेती है
tumse milna baatein karna quotes
कहते है कौन मिलता है,
मतल्ब पूरा हो जाने के बाद,
पर हमे तो और भी अछा लगता है,
दिल मिलने के बाद…
गूगल मैं तुमसे मिलना चाहता हूं
तुमसे फिर कब मिलना होगा
ज़ख़्म का फिर कब सिलना होगा।
तेरा मिलना शायरी
ऑंखे बंद करके तुझे महसूस करने के अलावा …
तुमसे मिलने का और कोई रास्ता नहीं ..!
गूगल मैं तुमसे मिलना चाहती हूं
आज फिर तुमसे मिलने को दिल चाहता है.
पास बैठ कर बाते करने को दिल चाहता है.
इतना हसीन था उनका आँसू पोछना.
की आज फिर रोने को दिल कहता है.
milkar bichhadna shayari hindi
दिल तो चाहता है तुमसे मिलना
लेकिन फासलों की मजबूरी है
हम तो सदा तेरे साथ है
सिर्फ़ नज़रों की दूरी है.
shayari milna
हर लम्हा खूबसूरत हो जाएगा
जब वो हमसे मिलने आएगा !
bichadna shayari
अब नही इंतज़ार होता है
याद आती है आपकी
तो दिल बेचैन हो जाता है..
google main tumse milana chahta hun
मुझे एक इश्क मुकम्मल करना है
हाँ ये सच है मुझे तुमसे निकहा करना है !
bichadna image
उनसे मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा,
फिर रूठ जाने को दिल चाहता है.
milna chahta hu shayari
तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल,
तुझ से मिल कर भी बे-क़रार रहा.
khud se milna shayari
कुछ याद आया तो लिखेगें फिर कभी
फिलहाल तो रूह बेचैन है तुम्हे देखने को….
milna bichadna quotes in hindi
जिनका मिलना किस्मत में नही होता उनसे मोहब्बत
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है।
tumse baat karna acha lagta hai shayari
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
मिलने की शायरी
कुछ लोग किस्मत की तरह होते हैं,
जो दुआ से मिलते हैं,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं,
जो किस्मत बदल देते हैं।
milne ki shayari
क़िस्मत वालों को ही मिलती,
पनाह मेरे दिल में,
यूं तो हर शख़्स को,
जन्नत का पता नहीं मिलता|
कितना प्यार है तुमसे शायरी
उदास मत हो, जिन्दगी ही है, कट जायेगी,
क़िस्मत ही है, किसी दिन पलट जायेगी।
milna hai
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है।
benaam rishta shayari
तेरी चाहत तो किस्मत की बात है मिले या ना मिले,
पर दिल को राहत जरूर मिल जाती है तुझै अपना सोचकर।
मुलाकात शायरी
मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी,
मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं।
दोस्त से मुलाकात शायरी
साथ चलता है, दुवाओं का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तन्हा नही हूँ मैं।
बहुत दिनों के बाद मिलने की शायरी
जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।
बिछड़ के मिलने की शायरी
तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें।
गले मिलना शायरी
किस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोती साथ मिले।
मुलाकात शायरी इन हिंदी
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो।
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।
मिलने की बेकरारी शायरी
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।
na milne ki shayari in hindi
लेके अपनी अपनी क़िस्मत,
आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले,
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए।
milne ki shayari in urdu
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता।
girlfriend se milne ki shayari
यूँ ही नहीं होती हाथ की,
लकीरों के आगे उंगलियाँ,
खुदा ने भी किस्मत से,
पहले मेहनत लिखी है।
न मिल पाने की शायरी
वक्त और किस्मत पर,
कभी घमंड मत करों,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नहीं करता है।
पहली बार मिलने की शायरी
जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है।
google mujhe tumse milana hai
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं।
milna bichdna shayari
इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी,
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में।
milna aur bichadna shayari
हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।
milna quotes
कुम्भकरण की तरह जब किस्मत सोती है,
तभी इंसान से जमकर मेहनत सोती है।
अधूरी मुलाकात शायरी
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
milna bichadna shayari
क़िस्मत मे है जो लिखा, वो आखिर होकर रहता,
हैं चंद लकीरें उलझी सी, हाथों में रखा ही क्या।
मैं तुमसे मिलना चाहता हूं
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा,
चाहें वो मिले ना मिले,
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा।
मिलना और बिछड़ना शायरी
किस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा।
mujhe tumse milna hai
हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब,
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब,
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब,
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब।
aaj milna hai shayari
बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है।
bichadna shayari image
किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के,
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो।
bichadna shayari in hindi
अब बहक ही गयी हो बाहों में मेरी,
तो थोड़ा वक़्त लगेगा रिहाई में तेरी।
tumse milke acha laga shayari
तुम्हारा ना होना खल जाता है ,
कितना प्यार है तुमसे पता चल जाता है।
dilasha shayari
सोते-जागते बस तुम दिखते रहते हो ,
खुशबू बनकर साँसों में
हर रोज़ बिखरते रहते हो।
तुमसे मिलना
करने दो ना हमें दीदार अपना ,
ताकि सच होने लगे मेरी आँखों का सपना।
tumse milna
मैं प्यासा- दरिया हो तुम
मेरी खुशियों का ,
इकलौता जरिया हो तुम।
milna love shayari
जैसे ख्याल तुम्हारा आता है बार-बार ,
तुम क्यों आके रह जाते हो हफ्ते में एक-बार।
milna
जब तुम्हारा आना होता है ,
ना जाने मेरा होश कहा चला जाता है।
गूगल मुझे तुमसे मिलना है
जब-जब तुमसे मिलना घट जाता है ,
मेरा प्यार उतना ही बढ़ जाता है।
tumse milke shayari
मेरी आँखों को कभी पढ़के देखना ,
तुम्हारे नाम के सिवाय और कुछ नहीं मिलेगा।
bichhadna shayari
बेनाम थी ज़िंदगी मेरी ,
अब मोहब्बत नाम रख दिया है उसका।
tera milna shayari
जब-जब तेरा साथ मिल जाता है ,
सुकून भी मेरे पास आ जाता है।
pyar hai tumse shayari bichadne ke dohe
आइना देखती हूँ खुद को देखने के लिए ,
मगर कमाल है नज़र तुम आ जाते हो।
main tumse milana chahta hun
किनारे से अब , नहीं हम लौटेंगे
इश्क़ के दरिये में , जी भर के डूबेंगे।
milna bichadna shayari in hindi
नमकीन-सी मेरी ज़िंदगी में
मिठास घोल देते हो ,
बिन सुने मुझे
मेरे दिल की बात बोल देते हो।
milna love
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फ़साने है ,
हां क़ुबूल करते है कि हम –
तेरे ही दीवाने है।
मिलकर बिछड़ना शायरी
कहा जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर ,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुज़रती –
तो ज़िंदगी कैसे गुज़रेगी।
milta hai
अब नहीं रहता मुझे बसंत का इंतज़ार ,
तुम्हारे आने से ज़िंदगी ही बन गयी बहार।
आज उनसे मिलना है हमे
आसान नहीं है तुम्हे चाहना ,
क्यूंकि नींदों को भूलना पड़ता है
सुकून को गवाना पड़ता है।
मिलके बिछड़ना शायरी
मेरे ज़ज़्बातों की चिंगारी को
आपने हवा क्या दी ,
मेरे दिल में तेरे नाम की
आग-सी लग गयी है।
mujhe tumse milna hai in english
मेरे लब महकने लगते है ,
जब तेरा ज़िक्र करने लगते है।
बिछड़ के मिलने की शायरी
तुम्हारी गोद में सिर रखना ,
मानों जैसे कोई सपना सच करना।
मोहब्बत का ये कैसा
होने लगा है मुझपर करम ,
जहा भी नज़र घुमाऊ
नज़र आता है मेरा सनम।
aaj unse milna hai hame shayari
कब आ रहे हो मुलाक़ात के लिए ऐ-सनम ,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिए।
bichadna quotes in hindi
आईने तो छोड़ दिया करो।
उसने देखने लगता हूँ
तो तुम नज़र आ जाते हो।
बिछड़ना शायरी
यूं तो एक ठिकाना मेरा भी है सनम ,
पर तेरे बिना मैं गुमशुदा-सा महसूस करता हूँ।
Bichdna Shayari
रुक जा ऐ-वक़्त ठहर जाए साँसे मेरी ,
अपने सनम को महसूस कर लू –
कुछ पल के लिए