Zulf Shayari For Beautiful Girl
अच्छी लगती नही चांद पे बदलियां,
अपने चेहरे से जुल्फें हटा लीजिये.
Zulf Shayari 2 Line In Hindi
हमारे दिल की हालत गेसू-ए-महबूब जाने है,
परेशान की परेशानी को परेशान खूब जाने है.
जुल्फों पर शायरी इन हिंदी
तेरी जुल्फे इशारो में कह गयी मुझे,
मैं भी शामिल थी तुझे बर्बाद करने में.
Zulf Shayari 2 Line
तुझे देखेंगे सितारे तो ज़िया मांगेंगे,
प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे.
zulf shayari in hindi
आह को चाहिये इक उम्र असर होते तक,
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होते तक.
zulf shayari for beautiful girl in hindi
तेरी जुल्फों का वो Clip बना जाऊं,
जुल्फों से हटू तो तेरे लबो में दब जाऊं.
Zulf Status In Hindi
हवा के झोके जुल्फों को बिखरा देंगे,
इन्हें देखकर हम दुनिया भुला देंगे.
zulf shayari for beautiful girl in hindi
इतनी आजादी अच्छी नहीं लगती,
आपने अपनी जुल्फ़ों को बहुत छूट दे रखी है.
Zulf Status In Hindi
जुल्फें तुम्हारी परेशान करती है अक्सर,
उठती है लहरें समंदर की तरह.
zulf shayari for girl
संवारों न ऐसे अपने ज़ुल्फ़ों को,
गिरे जब तुम्हारे चेहरे पर तो धड़क उठता है मेरा दिल.
zulf shayari to impress girl in hindi
देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को,
आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते.
zulf shayari yourquote
पहली मुलाक़ात थी और हम दोनों बेबस,
वो ज़ुल्फें सँभालती रही और मै खुद को.
punjabi zulf shayari
सबा आती है तो ज़ुल्फें सँवरती है उसकी,
गुलाब से चहरे का मुंह धो जाती है शबनम.
zulf shayari comment
तेरी जुल्फों के बिखरने का सबब है कोई,
आँख कहती है तेरे दिल में तलब है कोई.
zulf shayari quotes
सुन छोरे मैं जु़ल्फें खुली रखती हूं,
तेरा दिल बांधने के लिए.
zulf shayari rekhta
ज़ुल्फें हटाते ही उनके रुख से,
चाँद हंसता है रात ढलती है.
Zulf Par Shayari
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन.
zulf shayari status
देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को,
आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते.
zulf jokes shayari
तेरे रूखसार पर बिखरी जुल्फों की घटा,
मैं क्या कहूँ ऐ चाँद हाय तेरी हर अदा.
zulf shayari dosti
उलझा हूँ मैं तेरे ज़ुल्फ़ों के साये तले,
सुलझ जाऊंगा मैं फिर जब तू लगा लेगी मुझे गले.
Balo Ki Tareef Shayari
उन्होंने ज़ुल्फें क्या झटकी अपनी,
सारे शहर में बारिश हो गई.
zulf shayari hindi
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा.
zulf shayari girl
जिस हाथ से मैंने तेरी जुल्फों को छुआ था,
छुप छुप के उसी हाथ को मैं चूम रहा हूं.
zulf shayari love
बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फें,
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालो को चूम लेती हैं.
Julfe Shayari In Hindi 2 Line
बहते समुंदर सी तेरी ज़ुल्फ़ें जब लहराएं,
आशिकों के सीने से दिल चुरा ले जाएं.
zulf shayari new
कुछ लम्हें उसके साथ ऐसे भी बिताए थे,
उसकी ज़ुल्फ़ों में अपने हाथों से फूल लगाए थे.
zulf shayari sms
तेरे रूखसार पर बिखरी जुल्फों की घटा,
मैं क्या कहूँ ऐ चाँद, हाय तेरी हर अदा.
zulf ki shayari
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी.
zulf shayari by gulzar
बिखरी हुई ज़ुल्फ़ इशारों में कह गई,
मैं भी शरीक हूँ तेरे हाल-ए-तबाह में.
zulf shayari on face
वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं,
हम असर इश्क का समझ बैठे.
zulf shayari 2 line
तुझे देख दिल को लगा एक झटका है,
तेरी ज़ुल्फ़ों में जा मेरा दिल अटका है.
zulf shayari for gf
गुलाबी गाल तेरे आँखों में काजल हैं,
यह खुली ज़ुल्फ़ें तेरी करती हमें पागल हैं.
Zulf Shayari 2 Lines In Hindi
वों जुल्फें हवाओं संग लहरायी थीं,
हम असर इश्क का समझ बैठे.
zulf shayari to impress girl
ढूंढता चला हूँ मैं गली गली बहार की,
बस इक छांव ज़ुल्फ़ की बस इक निगाह प्यार की.
zulf shayari for a friend
ज़ुल्फें, सीना, नाफ़, कमर,
एक नदी में, कितने भँवर.
zulf shayari download
आह को चाहिये इक उम्र असर होते तक,
कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होते तक.
Meri Zulfein Shayari In Hindi
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी.
zulf chehra shayari
फूक मार के वो अपनी जुल्फों को संवारती है,
लगता है जैसे हवा भी उसकी गुलाम है.
zulf karoon shayari
देख लेते जो आप मेरे दिल की परेशानी को,
बैठे हुए जुल्फें न संवारा करते.
zulf shayari latest
खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है,
बस शत॔ इतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो.
zulf yaad shayari
तेरी जुल्फों से नज़र मुझसे हटाई न गई,
नम आँखों से पलक मुझसे गिराई न गई.
Zulf Shayari In English
तेरी जुल्फें जब बिखर जाती है,
ए हसीना तू और भी हसीन हो जाती है.
zulf new shayari
पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह,
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ. – आरज़ू लखनवी
zulf shayari gf
जुल्फों में तेरी पेंच ओ ख़म जितने,
मेरी मजबूरियाँ मेरे मुश्किलात बस इतने. – ग़ालिब
zulf shayari by ghalib
जुल्फ देखी है या नजरों ने घटा देखी है,
लुट गया जिसने भी तेरी ये अदा देखी है.
Zulf Quotes In Hindi
दिसम्बर से भी ठण्डा है तेरी ज़ुल्फ़ का साया,
जी चाहता है की जून तेरे पास आकर गुजारूं.
zulf shayari on voice
मुझे पसंद है उसकी खुली ज़ुल्फ़ों के साये,
उनकी उलझी ज़ुल्फ़ों में उलझा रहना चाहता हूँ.
zulf shayari rekhta in hindi
न झटको ज़ुल्फ़ से पानी ये मोती टूट जाएँगे,
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएँगे.
aankhen zulf shayari 2 line
हम कहाँ से अपने दिल को समझाये
आप ने यूँ जुल्फ जो बिखेरी है.
Zulf Shayari 2 Lines In Urdu
चली आओ खिड़की पर जुल्फें संवारते हुए,
ताकि शाम आज की कुछ तो हसीन बने.
zulf shayari urdu in hindi
यूं ज़ुल्फें खोल कर न रखा कर मेरी जान,
उलझ सा जाता हूँ इनमें जब भी देखता हूँ.
zulf shayari hindi 2 line
न तो दम लेती है तू और न हवा थमती है,
ज़िन्दगी ज़ुल्फ़ तेरी कोई सँवारे कैसे.
zulf shayari in two lines
किसी ज़ुल्फ़ के साये में हमें नींद आती थी,
अब मयस्सर किसी दीवार का साया भी नहीं.
Best Zulf Shayari In Hindi
ज़ाहिद ने मेरा हासिल-ए-ईमान नहीं देखा,
रुख पर तेरी ज़ुल्फों को परेशान नहीं देखा.
zulf shayari sms in hindi
तेरी जुल्फे इशारो में कह गयी मुझे,
मैं भी शामिल थी तुझे बर्बाद करने में.
zulf shayari sharechat
पहली मुलाकात थी, और हम दोनों ही बेबस थे,
वो जुल्फें ना संभाल सके, और हम खुद को.
zulf shayari gulzar
हवा के झोके जुल्फों को बिखरा देंगे,
इन्हें देखकर हम दुनिया भुला देंगे.
Zulf Status In Hindi
जुल्फ़े बांधा ना करो तुम,
हवायें नाराज़ सी रहती हैं.
zulf bhari shayari
कर के बेचैन मुझे उसका भी बुरा हाल हुआ,
उसकी ज़ुल्फें भी ना सुलझी मेरी उलझन की तरह.
zulf wali shayari
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये लुटी लुटी सी जु़ल्फ़ें,
तेरी हालत बता रही है ज़िंदगी का फ़साना.
zulf pe shayari
जुल्फ खुली रखती हु मै, दिल बाँधने के लिए।
zulf shayari dp
खुदखुशी करने से मुझे कोई परहेज नही है, बस शत॔ इतनी है कि फंदा तेरी जुल्फों का हो।
zulf shayari for boy in hindi
रूठ कर तेरी जुल्फों से चाँद भी सहम गया, दागदार तो था ही बादलों में भी छिप गया।
zulf shayari hindi english
यूँ मिलकर सनम तुमसे रोने को जी चाहता है, तेरी जुल्फों के साए में सोने को जी चाहता है।
zulf shayari mirza ghalib
तुझे देखेंगे सितारे तो ज़िया मांगेंगे, प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे।
zulf shayari rahat indori
तेरी आगोश में आके, मैं दुनिया भूल जाता हूँ, तेरी जुल्फों के साये में, सुकूँ की नींद पाता हूँ।
zulf shayari for crush
आंसमा पे सरकता चाँद, और कुछ रातें थी सुहानी, तेरी जुल्फों से गुजरती हुई उंगलियाँ, और तेरी साँसे थी जैसे मीठा पानी।
zulf shayari in nepali
हर खुशी माना है ,सनम तेरी जुल्फों के साये में है, वो मज़ा मगर है कहाँ, जो दिल के लुट जाने में।”ज़ुल्फ़ पर शेर”
shayari zulf ladki ki
तेरी जुल्फों से नज़र मुझसे हटाई न गई, नम आँखों से पलक मुझसे गिराई न गई।
shayari zulf ke liye
बडे गुस्ताख हैं, झुक कर तेरा चेहरा चूम लेते हैं, तुमने भी जानम, जालिम ज़ुल्फ़ों को सर चढा रखा है।
zulf shayari on eyes
तेरी ज़ुल्फ़ क्या संवारी, मेरी किस्मत निखर गयी, उलझने तमाम मेरी, दो लट में संवर गयी।
zulf shayari to girl
यह ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाये तो अच्छा है
इस रात की तक़दीर सँवर जाये तो अच्छा है
जिस तरह से थोड़ी सी ज़िन्दगी तेरे साथ कटी है
बाकी भी उसी तरह गुज़र जाये तो अच्छा है
वैसे तो तुम्ही ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सिर जाये तो अच्छा है।
zulf shayari to impress girl in english
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन, क्यों रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन।
khubsurat zulf shayari 2 lines
तेरे जुल्फों के अंधियारे में अपना शहर भूल आया, मैं वही शख्स हूँ जो तेरे दिल में, अपना घर भूल आया।
zulf shayari for handsome boy
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।
zulf shayari urdu in english
जूल्फों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो, शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो, कर लो मेरी तरह इकरार तुम भी अब, प्यार करते हो तो छुपाते क्यूँ हो।
zulf shayari gujarati
कल मिला जो वक्त तो जुल्फें तेरी सुलझाऊंगा, आज उलझा हूँ जरा मैं वक्त के सुलझाने में।
zulf shayari romantic
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना, फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना।
shayari zulf beauty
बिखरने दे तेरी खुशबू महक जाने दे फिजाओं को, खुलके बिखरने दे जुल्फों को, बरस जाने दे घटाओं को।
zulf status shayari
तेरे रूखसार पर बिखरी जुल्फों की घटा, मैं क्या कहूँ ऐ चाँद, हाय तेरी हर अदा।
zulf me shayari
कोई हवा का झोंका, जब तेरी जुल्फों को बिखराता है, कसम खुदा की, तू बड़ा ही कातिल नजर आता है।
zulf shayari for doctor
तेरी जुल्फों की ज़ंजीर मिल जाती तो अच्छा था, तेरे लबों की वो लकीर मिल जाती तो अच्छा था।
zulf shayari hindi mein
तेरी जुल्फों के बिखरने का सबब है कोई, आँख कहती है तेरे दिल में तलब है कोई।
zulf shayari in punjabi
जब भी मुँह ढँक लेता हूँ तेरी जुल्फों की छाँव में, जाने कितने गीत उतर आते हैं मेरे मन के गाँव में।
shayari zulf e husn
मेरी उंगलियाँ फिर तेरी जुल्फों से गुज़र जायें, जब तू पलकें झुकाकर फिर मेरी ज़िन्दगी में चली आये।
zulf shayari in two lines in english
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी।
zulf shayari on beautiful girl
बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा, रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।
zulf urdu shayari for husband
सर-ए-आम यूँ ही जुल्फ संवारा न कीजिये, बे-मौत हमको हुस्न से मारा न कीजिये ।
zulf love shayari in hindi
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये लुटी लुटी सी जु़ल्फ़ें, तेरी हालत बता रही है ज़िंदगी का फ़साना।
zulf shayari for cute girl
तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूँगा, सफ़र इस उम्र का पल में तमाम कर लूँगा, नज़र मिलाई तो पूछूंगा इश्क का अंजाम, नज़र झुकाई तो खाली सलाम कर लूँगा।
zulf wali shayari in hindi
लहराती ज़ुल्फें कजरारे नयन और ये रसीले होंठ, बस कत्ल बाकी है औज़ार तो सब पूरे हैं।
बड़ी बेअदब हैं जुल्फें आपकी हर वो हिस्सा चूमती हैं, जो ख्वाहिश है मेरी।
zulf love shayari in hindi
ज़ुल्फ़ ए सरकार से जब चेहरा निकलता होगा, फिर भला कैसे कोई चाँद को तकता होगा।
zulf shayari for cute girl
पहले जुल्फ, फिर होठ, फिर दिल पे हावी तेरे नैन हो गये, तुने चार दफा Dp बदली हम चार दफा तेरे फैन हो गये।
zulf wali shayari in hindi
रेशमी जुल्फें हैं तेरी, मखमली है चेहरा तेरा, हो जाऊं तुम्हारा या बना लूं तुम्हें अपना।
zulf ki shayari in hindi
पहली मुलाकात थी, और हम दोनों ही बेबस थे. वो जुल्फें ना संभाल सके, और हम खुद को।
zulf shayari ranjish
जुल्फ़े बांधा ना करो तुम, हवायें नाराज़ सी रहती हैं ।
zulf karna shayari
जुल्फ़े सिर्फ “दांयी तरफ” मत रखा करो, बांया झुमका खुद को महफूज़ नहीं समझता।
sher shayari zulf
दिल लेकर क्या करोगी? बताओ तो सही ? तुमसे जुल्फे तो अपनी संभाली नही जाती।
zulf mein shayari
किसी ने पूछा कौन याद आता है, अक्सर तन्हाई में, हमने कहा कुछ पुराने रास्ते, खुलती ज़ुल्फे और बस दो आँखें।