Dukandar aur Businessman par Jokes, Funny Businessman Jokes in Hindi, Dukandar Joke in Hindi , dukandar par jokes in hindi, दुकानदार-ग्राहक jokes in hindi, Shopkeeper Customer Jokes in Hindi, funny jokes on shopkeeper, Customer Jokes in Hindi
Dukandar aur Businessman par Jokes
आजकल व्यापारी की दिनचर्या
T.V. – 2 घंटा
Facebook – 3 घंटा
Whatsapp – 12 घंटा
मित्र – 1 घंटा
व्यापार – घंटा
Funny Businessman Jokes in Hindi
व्यापारियों की जिंदगी उस मुकाम पर है,
की अगर पहाडो की हसीन वादियों में भी जाकर जोर से पुकारे..
पेमेंट
.
.
तो वापस सुनाई देगा
कल आना.. कल आना.. कल आना..
Dukandar Joke in Hindi
सदी का सर्वश्रेष्ठ सवाल-जवाब
Question: एक बात समझ नहीं आई,
सरकार जो इतने कदम उठाती है,
आखिर में रखती कहाँ है??
.
.
Answer: व्यापारी की छाती पे ओर कहाँ
dukandar par jokes in hindi
कपड़े का एक व्यापारी नींद में सपना देख रहा था।
सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 4 मीटर कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।
अनायास ही उसका हाथ बिस्तर की चादर पर पड़ा।
उसने नींद में उसे ही फाड़ना शुरू कर दिया।
.
.
चादर फटने की आवाज सुनकर पत्नी जाग गई और चिल्लाई: अरे, तुम यह क्या कर रहे हो?
व्यापारी नींद में ही बोला: उफ! अब यह दुकान पर भी पीछा नहीं छोड़ती।
दुकानदार-ग्राहक jokes in hindi
एक अधेड़ बिजनेसमैन अपनी पत्नी के साथ फाईवस्टार होटल के रेस्टोरेंट में डिनर कर रहा था!
तभी एक बीस-बाईस साल की माडर्न लड़की टाईट मिनिस्कर्ट और छोटा सा टाॅप पहने मटकते हुए आई
और झुककर पति को लंबा kiss करने के बाद ‘बाद में मिलते हैं’ कहकर मटकते हुए चली गई!
हकबकाई पत्नी लाल-पीते होते हुए फुँफकारी :- कौन थी वो?
पति :- (ईत्मिनान से) :- अरे वो ऐसे ही! गर्लफ्रेंड है मेरी!
पत्नी :- क्या कहा गर्लफ्रेंड? मुझे अभी, इसी वक्त तलाक चाहिए!
पति :- ठीक है…कोई प्राबलम नहीं! पर सोच लो! तुम्हें गुजारा-भत्ता तो मिल जाएगा
पर.. वो साल में दो बार दुबई माल में शापिंग, दो बार क्रूज़ में सिंगापुर- बैंकाक की सैर, गैराज में रखी मर्सीडीज़,
वो मँहगे क्लबों की तुम्हारी किटी पार्टी… इन सब से वंचित होना पड़ेगा!
पत्नी सोच में पड़ गई!
तभी एक परिचित बिजनेसमैन अपने से आधी उम्र की जवान महिला के साथ रेस्टोरेंट में प्रवेश किया!
पत्नी :- अरे? ये मिस्टर कपूर के साथ वो लेडी कौन है?
पति पलटकर उस ओर देखा, फिर लापरवाही से बोला :- वो! वो उसकी गर्लफ्रेंड है!
पत्नी कुछ देर सोचती रही .. फिर बोली :-
अपनी वाली ज्यादा सुंदर है! है न?
Shopkeeper Customer Jokes in Hindi
दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश
funny jokes on shopkeeper
एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा हूं..
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते..
धत्त तेरी की ये तो वही है जो
.
.
उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था।
ग्रहों की दशा और दुर्दशा बताने वाले ज्योतिषाचार्य जी रेलवे इंक्वायरी में पूछते हैं ट्रेन कब आएगी।
Customer Jokes in Hindi
एक महिला अपनी नई पड़ोसन के
घर के अंदर जाने लगी तभी
उसकी निगाहें दरवाजे के ऊपर
टंगे बोर्ड पर पड़ी
,
कृपया चप्पलों के साथ अपनी
गलत सोच गलत, हरकत,
सास-बहू देवरानी-जेठानी, ननंद कि
चुगली बाहर ही उतार कराएं और
एक सबसे खास बात..
.
अपनी तिरछी नजरों से
मेरे हैंडसम पति को ना देखे हैं
वो बहुत सीधे हैं किसी के भी
बहकावे में आ जाते हैं।
funny jokes on shopkeeper photos
तीन आलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे
खाने में नमक कम था तो सवाल उठा कि
नमक कौन लाएगा एक आलसी बोला:-
जो पहले बोलेगा वो नमक लाएगा
.
सब बैठे रहे ना कोई बोला और
ना ही किसी ने खाना खाया
.
3 दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए
लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं
.
अंतिम संस्कार की तैयारी हुई
पहले को जलाया जाने लगा तो
वह बोल पड़ा अरे मैं जिंदा हूं
तभी बाकी दो आलसी चिल्लाये:-
चल बेटा अब नमक ला।