Tea Jokes in Hindi, Funny Chai Pe Chutkule, funny tea jokes in hindi, green tea jokes in hindi, tea time jokes in hindi, Chai jokes in hindi, Chai jokes in hindi, Chai jokes in hindi 2023, Chai non veg jokes in hindi, Chai funny jokes in hindi images, Very Funny Chutkula on Green Tea: Morning Jokes,
Table of Contents
Tea Jokes in Hindi

लड़का – मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो
Funny Chai Pe Chutkule
कभी कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है
जिसे पीकर एहसास होता है कि अगर..
.
.
शाहजहां पी लेता तो हाथ ही कटवा देता!!
funny tea jokes in hindi
चाय में गिरे हुए
बिस्किट को दुसरे बिस्किट से निकालनें की कोशिश ना करें!
वरना.. जो हाथ में है उससे भी हाथ धो बैठेंगे!!
वैसे ही आपकी एक बीबी है उसी से खुश रहें..
दूसरी के चक्कर मे न पड़ें.. नहीं तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है!
ज्ञान समाप्त
green tea jokes in hindi
ये चाय की आदत भी ना..
मुझे एक दिन प्रधानमंत्री बना के छोड़ेगी!!
tea time jokes in hindi
इतनी मेहनत करो कि एक दिन ये बोल सको
ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो चाय पीकर आते हैं!
Chai jokes in hindi
लड़का – मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो
.
.
लड़का – अरे मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है, अब तो कर ले!!
ब्लॉक्ड
Chai jokes in hindi
बंटू :- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन
झूम उठे और बदन नाचने लगे…!!!
वेटर :- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं…
Chai day jokes in hindi
चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती!!
.
.
जब कोई पूछता है “चाय पियेंगे”
तो बस नहीं पूछता वो तुमसे
दूध, चीनी और चायपत्ती
को उबालकर बनी हुई
एक कप चाय के लिए।
.
.
वो पूछता हैं…
क्या आप बांटना चाहेंगे
कुछ चीनी सी मीठी यादें
कुछ चायपत्ती सी कड़वी
दुःख भरी बातें..!
.
.
वो पूछता है..
क्या आप चाहेंगे
बाँटना मुझसे अपने कुछ
अनुभव, मुझसे कुछ आशाएं
कुछ नयी उम्मीदें..?
.
.
उस एक प्याली चाय के
साथ वो बाँटना चाहता है
अपनी जिंदगी के वो पल
तुमसे जो अनकही है अबतक
दास्ताँ जो अनसुनी है अबतक
.
.
वो कहना चाहता है..
तुमसे तमाम किस्से
जो सुना नहीं पाया
अपनों को कभी..
.
.
एक प्याली चाय
के साथ को अपने उन टूटे
और खत्म हुए ख्वाबों को
एक बार और
जी लेना चाहता है।
.
.
वो उस गर्म चाय की प्याली
के साथ उठते हुए धुओँ के साथ
कुछ पल को अपनी
सारी फ़िक्र उड़ा देना चाहता है
.
.
इस दो कप चाय के साथ
शायद इतनी बातें
दो अजनबी कर लेते हैं
जितनी तो
अपनों के बीच भी नहीं हो पाती।
.
.
तो बस जब पूछे कोई
अगली बार तुमसे
“चाय पियेंगे..?”
.
.
तो हाँ कहकर
बाँट लेना उसके साथ
अपनी चीनी सी मीठी यादें
और चायपत्ती सी कड़वी
दुखभरी बातें..!!
.
.
चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती!
Chai jokes in hindi 2023
कभी कभी खुद से ऐसी
चाय ☕️ बन जाती है👌
जिसे पीकर ऐहसास होता है कि,
अगर शाहजहाँ ने पी ली होती तो
हाथ ही कटवा देता
Very Funny Chutkula on Green Tea
एक बात पूछनी थी आप सबसे…
.
.
.
गैस से चाय बनती है या चाय से गैस बनती है?
Chai funny jokes in Hindi images
ग्रिन टी पीने और पिलाने के फायदे
शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है
बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है😃
अमीरों वाली फिलिंग आती है😎
कोई दोबारा नहीं मांगता😆
और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता
Get It On | Important Link |
Join Our Facebook Page | Join Our Facebook Group |
Follow On Twitter | Join Our Email Service |
Follow On Google News | Follow On Instagram |
Follow On Pinterest | Follow On Flickr |
Join Our Telegram Channel | Join Our YouTube Channel |
Follow On Linkedin | Follow On Reddit |