Love Shayari For Girl Friend In Hindi, Best Love Shayari, Love Shayari Images, Love Shayari In Hindi, Shayari, Hindi Shayari, Best Shayari, Love Shayari, Shayari In Hindi, Love Shayari For Girl Friend In Hindi
Love Shayari For Girl Friend In Hindi
Me Mahobbat Karta Hu Tho Tut Kar Karta Hu
में महोब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हुं
ये काम मुझे जरुरत के मुताबिक नहीं आता.
Best Love Shayari
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
Love Shayari Images
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
Love Shayari In Hindi
बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।
Shayari
काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।
Hindi Shayari
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।
Best Shayari
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।
Love Shayari
अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।
Shayari In Hindi
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
Love Shayari For Girl Friend In Hindi
चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।